कल्कि 2 से निकालने के बाद शांत नहीं बैठी दीपिका,
इस सुपरस्टार से करने से जा रही है फिल्म, फोटो शेयर कर दिखाई झलक
1 months ago Written By: ANJALI
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले कुछ महीनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। पहले संदीप रेड्डी वांगा ने बिना नाम लिए उन्हें 8 घंटे की शिफ्ट की डिमांड के चलते अनप्रोफेशनल बताया था और प्रभास स्टारर फिल्म स्पिरिट से बाहर कर दिया था। इसके बाद लंबे समय से चर्चा थी कि दीपिका का कल्कि 2 से भी पत्ता साफ हो चुका है। अब वैजयंती मूवीज ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि दीपिका इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। लगातार लग रहे आरोपों — जैसे अनप्रोफेशनल होना, ज्यादा फीस लेना और शिफ्ट की डिमांड करना — पर दीपिका ने आखिरकार सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा और इशारों-इशारों में मेकर्स को जवाब दे दिया।
शाहरुख संग "किंग" से दिया जवाब
दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान संग अपनी नई फिल्म किंग की शूटिंग शुरू करने की घोषणा की। फोटो में वह शाहरुख का हाथ थामे नजर आ रही हैं। लेकिन असली चर्चा उनके कैप्शन की हो रही है। दीपिका ने लिखा कि 18 साल पहले "ओम शांति ओम" की शूटिंग के दौरान शाहरुख ने उन्हें सिखाया था कि किसी फिल्म का अनुभव और टीम के साथ उसका सफर, सफलता से कहीं ज्यादा अहमियत रखता है। उन्होंने बताया कि यही सीख उन्होंने अब तक अपने हर फैसले में लागू की है और इसी कारण वह शाहरुख के साथ छठी फिल्म कर रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि दीपिका का यह कैप्शन सीधे-सीधे कल्कि 2 और स्पिरिट के मेकर्स को ताना था।
रणवीर और फैंस ने दिया साथ
दीपिका की इस पोस्ट पर उनके पति रणवीर सिंह ने कमेंट कर लिखा— “बेस्टेस्ट बेस्टी”। वहीं, फैंस ने भी अपनी फेवरेट एक्ट्रेस का हौसला बढ़ाया। एक यूजर ने लिखा— “भगवान करे आपको हमेशा बेस्ट मिले, कोई भी आपको नीचे नहीं गिरा सके।” दूसरे ने कहा— “ग्रेट रिप्लाई, जो लोग जानते हैं उन्हें पता है कि दीपिका क्या कहना चाहती हैं।” वहीं, एक अन्य ने लिखा— “आपके प्रोफेशनलिज्म पर सवाल उठाना गलत है। प्रेग्नेंसी के आखिरी महीनों में भी आपने काम किया है। आपकी मेहनत और वर्क एथिक्स काबिल-ए-तारीफ हैं।”
मामला कहां से शुरू हुआ?
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब दीपिका ने बेटी दुआ की देखरेख के लिए संदीप रेड्डी वांगा से 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी। इसी के बाद उन्हें स्पिरिट से बाहर कर दिया गया और लगातार आरोपों का सिलसिला शुरू हुआ। हालांकि, अब दीपिका ने अपने अंदाज में जवाब देकर साफ कर दिया है कि उनके लिए वर्क एथिक्स और सही माहौल ज्यादा मायने रखते हैं।