धर्मेंद्र के निधन पर भावुक हुआ परिवार,
बॉबी देओल बोले थे—‘मैं पापा को स्क्रीन पर मरते नहीं देख सकता’
1 months ago Written By: Aniket prajapati
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। 89 साल की उम्र में सोमवार को उनका निधन हो गया। धर्मेंद्र के जाने से बॉलीवुड जगत, उनके प्रशंसक और सबसे ज्यादा उनका परिवार बेहद दुख में है। सोशल मीडिया पर अपने जीवन की सीख और अनुभव साझा करने वाले धर्मेंद्र हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। उनके निधन के बाद कई पुराने इंटरव्यू और वीडियो फिर से सामने आ रहे हैं, जिनमें उनकी सादगी और पारिवारिक लगाव साफ दिखाई देता है। इसी बीच उनके बेटे बॉबी देओल का एक पुराना बयान भी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अपने पिता को स्क्रीन पर मरते हुए भी नहीं देख सकते।
धर्मेंद्र के निधन से टूट गया परिवार धर्मेंद्र की बीमारी के दिनों में भी उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल हमेशा बेहद भावुक दिखाई देते थे। दोनों का अपने पिता से लगाव जगजाहिर है। अब जब धर्मेंद्र का निधन हो गया है, परिवार किस गहरे दुख से गुजर रहा है, यह समझना मुश्किल नहीं है। हर इंटरव्यू में सनी और बॉबी अपने पिता के लिए सम्मान और प्यार जाहिर करते थे।
‘रॉकी और रानी…’ में पिता का मौत का सीन देखकर रो पड़े थे बॉबी 2023 में रिलीज हुई ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र ने रणवीर सिंह के दादाजी का किरदार निभाया था। 87 साल की उम्र में भी उनकी स्क्रीन उपस्थिति कमाल की थी। हालांकि इस फिल्म में एक सीन था जिसे बॉबी देओल बिल्कुल देख नहीं पाए। एक इंटरव्यू में बॉबी ने बताया था कि वह फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर से बाहर निकल गए थे, क्योंकि वह अपने पिता को स्क्रीन पर मरते हुए नहीं देख सकते थे।
उन्होंने कहा था “अगर वो किरदार कोई और करता तो मुझे फर्क नहीं पड़ता। लेकिन पापा ने उसे जादुई बना दिया। मुझे पता नहीं था कि फिल्म में उनका किरदार मर जाता है, इसलिए मैं आगे देख ही नहीं पाया।”
करण जौहर की स्क्रीनिंग में छलक पड़े थे बॉबी के आंसू बॉबी ने बताया था कि करण जौहर द्वारा रखी गई स्क्रीनिंग के दौरान वह खुद को संभाल नहीं पाए। वह कहते हैं “मैं अपने आंसू नहीं रोक पाया। पता है सिर्फ एक किरदार था, पर मैं पापा को ऐसे नहीं देख सकता था। इसलिए मैं फिल्म का एंड देख ही नहीं पाया।”उन्होंने यह भी बताया था कि ‘एनिमल’ फिल्म में उनका मौत वाला सीन उनकी मां तक नहीं देख पाई थीं।