धर्मेंद्र की मौत की खबर निकली अफवाह,
परिवार ने दी सफाई – हेमा मालिनी ने लगाई मीडिया को फटकार
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र बीते 11 दिनों से बीमार हैं और मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार को उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर आई थी, जिसके बाद परिवार और कई बड़े सितारे अस्पताल पहुंचे। लेकिन मंगलवार सुबह अचानक सोशल मीडिया पर अफवाह फैल गई कि धर्मेंद्र का निधन हो गया है। इस खबर ने फैंस को झकझोर दिया। कुछ ही देर बाद परिवार ने इस अफवाह का पूरी तरह खंडन किया। बेटी ईशा देओल और पत्नी हेमा मालिनी ने मीडिया को फटकार लगाई और कहा कि धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं।
हेमा मालिनी का गुस्सा
धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने झूठी खबर फैलाने वालों पर नाराजगी जताई। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “जो हो रहा है वो अक्षम्य है! जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का असर दिखा रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरज़िम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उनकी निजता की ज़रूरत का सम्मान करें।”
बेटी ईशा देओल की सफाई
हेमा मालिनी से पहले बेटी ईशा देओल ने भी अफवाह पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “ऐसा लगता है कि मीडिया हद से ज्यादा सक्रिय है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिता की हालत स्थिर है और वे धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। सभी से अनुरोध है कि हमारे परिवार को निजता दी जाए। पापा के जल्द ठीक होने की दुआओं के लिए शुक्रिया।”
बीते दिन भी फैली थी झूठी खबर
सोमवार को भी कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि धर्मेंद्र को वेंटिलेटर पर रखा गया है। लेकिन परिवार ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्हें सिर्फ ICU में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और वे रिकवर कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब धर्मेंद्र की सेहत को लेकर झूठी खबरें फैली हैं।
अस्पताल पहुंचे सितारे
धर्मेंद्र से मिलने के लिए देओल परिवार के सभी सदस्य अस्पताल पहुंचे। सनी देओल, बॉबी देओल, तान्या देओल और करण देओल को अस्पताल के बाहर देखा गया। इसके अलावा सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान भी धर्मेंद्र का हाल जानने पहुंचे। बताया जा रहा है कि अभिनेता की तबीयत अब पहले से बेहतर है।