धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी:
रिश्तों में संघर्ष, सम्मान और अपनापन की मिसाल
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
बॉलीवुड के इतिहास में अगर किसी जोड़ी ने पर्दे से बाहर भी लोगों के दिलों में जगह बनाई है, तो वह हैं धर्मेंद्र और हेमा मालिनी। इनकी प्रेम कहानी सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रही, बल्कि असल जिंदगी में भी इस रिश्ते ने कई उतार-चढ़ाव देखे। दोनों की मुलाकात फिल्म सेट पर हुई थी, जहां दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। उस समय धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और चार बच्चों – सनी, बॉबी, अजीता और विजेता के पिता थे। इसके बावजूद उन्होंने हेमा मालिनी से शादी करने का फैसला किया, जिसने पूरे फिल्म जगत में हलचल मचा दी।
परिवार में आई दूरियां और फिर बढ़ीं नजदीकियां साल 1980 में जब 45 वर्षीय धर्मेंद्र ने 32 साल की हेमा मालिनी से शादी की, तो यह खबर पूरे देश में सुर्खियों में आ गई। समाज और मीडिया दोनों ने इस रिश्ते को लेकर खूब चर्चा की। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बेटे सनी व बॉबी देओल इस फैसले से नाराज थे। परिवार में तनाव बढ़ गया और दोनों घरों के रिश्ते कई सालों तक ठंडे बने रहे। लेकिन वक्त के साथ हालात बदल गए। धीरे-धीरे सनी और बॉबी ने अपने पिता के फैसले को समझा और हेमा मालिनी के प्रति अपनापन दिखाया। आज दोनों भाई हेमा से अच्छे संबंध रखते हैं। वे उनसे मिलने उनके घर भी जाते हैं, हालांकि हेमा इन पलों को सार्वजनिक नहीं करतीं।
हेमा मालिनी और सनी-बॉबी का रिश्ता हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था, “सनी और बॉबी मुझसे मिलने आते हैं, लेकिन मैं उन मुलाकातों की तस्वीरें कभी सोशल मीडिया पर नहीं डालती, क्योंकि कुछ रिश्ते दिखाने के लिए नहीं, निभाने के लिए होते हैं।” दिलचस्प बात यह है कि हेमा और सनी देओल की उम्र में केवल 9 साल का अंतर है, जबकि बॉबी उनसे 21 साल छोटे हैं। जब उनसे पूछा गया कि दोनों बेटे उन्हें क्या कहकर बुलाते हैं, तो उन्होंने मुस्कुराकर कहा – “हेमा जी।” यह छोटा-सा जवाब बताता है कि यह रिश्ता भले पारंपरिक नहीं, लेकिन इसमें सम्मान और अपनापन की कोई कमी नहीं है।
मुश्किल वक्त में एकजुट हुआ परिवार हाल ही में धर्मेंद्र को ब्रीच कैंडी अस्पताल, मुंबई में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत की खबर सामने आते ही पूरा परिवार हेमा मालिनी, सनी देओल और बॉबी देओल,अस्पताल पहुंचा। सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की हालत को लेकर कई अफवाहें फैलीं, जिन पर हेमा मालिनी ने सफाई दी कि धर्मेंद्र अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और घर पर आराम कर रहे हैं। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की कहानी सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं है, बल्कि यह परिपक्वता, स्वीकार्यता और सम्मान की मिसाल है, जो दिखाती है कि समय के साथ रिश्तों में हर दूरी मिटाई जा सकती है।