भारत में विरोध के बाद भी दिलजीत के हाथ लगी ये फिल्म,
नाम सुनकर रह जायेंगे हैरान
23 days ago
Written By: anjali
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को हाल ही में फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने पर तीखी आलोचना और बहिष्कार का सामना करना पड़ा। भले ही यह फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं हुई और सिर्फ विदेशों में सिनेमाघरों में दिखाई गई, लेकिन सोशल मीडिया पर दिलजीत को ट्रोल किया गया और उनके खिलाफ विरोध अभियान भी चलाया गया।
‘बॉर्डर 2’ से हटाने की उठी मांग
‘सरदार जी 3’ के बाद दिलजीत की अगली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ पर भी इसका असर पड़ा। मेकर्स को कई याचिकाएं और पत्र प्राप्त हुए, जिनमें दिलजीत को फिल्म से हटाने की मांग की गई थी। लेकिन जब प्रोड्यूसर्स ने बताया कि फिल्म का आधे से ज़्यादा हिस्सा शूट हो चुका है और अभिनेता को हटाने से भारी नुकसान होगा, तब यह विवाद थम गया।
विवादों के बावजूद मिला नया बॉलीवुड प्रोजेक्ट
बायकॉट और ट्रोलिंग के बावजूद दिलजीत दोसांझ पर इनका कोई खास असर नहीं पड़ा। उन्होंने अब एक और बड़ा बॉलीवुड प्रोजेक्ट साइन कर लिया है – ‘नो एंट्री 2’।
‘नो एंट्री 2’ अक्टूबर से फ्लोर पर, कई देशों में होगी शूटिंग
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होने की योजना है। शूटिंग लोकेशंस में ग्रीस, इटली और भारत शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की टीम एक महीने का शूटिंग शेड्यूल तैयार कर रही है।
बोनी कपूर की बैठक के बाद हुआ कास्टिंग का फैसला
हालांकि दिलजीत का नाम पहले से कास्टिंग लिस्ट में था, लेकिन विरोध की वजह से प्रोजेक्ट में असमंजस की स्थिति बन गई थी। इस पर निर्माता बोनी कपूर ने पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में एक बैठक की, जिसके बाद दिलजीत को फिल्म में बनाए रखने का निर्णय लिया गया।
फिल्म की स्टारकास्ट में तमन्ना और वरुण धवन भी शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमन्ना भाटिया इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस होंगी और वरुण धवन भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं और इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द ही की जाएगी।
2005 में आई थी पहली 'नो एंट्री', अब सीक्वल से जुड़ी उम्मीदें
‘नो एंट्री’ पहली बार 2005 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान, लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली मुख्य भूमिका में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था और अब इसके सीक्वल से भी दर्शकों को वही मज़ा दोबारा मिलने की उम्मीद है।