सरदार जी 3 को लेकर हुए विवाद पर दिलजीत ने तोड़ी चुप्पी,
कहा- "मेरे पास बहुत जवाब हैं, पर मैं चुप रहता हूं"
1 months ago Written By: ANJALI
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ आज एक इंटरनेशनल स्टार बन चुके हैं। वे दुनिया भर में अपने वर्ल्ड टूर के जरिए दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। लेकिन साल 2025 उनके लिए विवादों से भरा रहा। उनकी फिल्म सरदार 3 के कारण उन्हें न सिर्फ ट्रोल किया गया, बल्कि कई लोगों ने उन्हें देशद्रोही तक कह डाला। अब मलेशिया में हुए अपने कंसर्ट के दौरान दिलजीत ने इस मामले पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है।
भारत के झंडे को किया सैल्यूट
मलेशिया कंसर्ट से वायरल हो रहे वीडियो क्लिप्स में दिलजीत भारत के झंडे को सैल्यूट करते नजर आए। उन्होंने झंडे की ओर इशारा करते हुए कहा— "वो मेरे देश दा झंडा है। इसके लिए हमेशा रिस्पेक्ट है।" इसके बाद उन्होंने दर्शकों से इजाजत लेकर सरदार 3 विवाद पर अपनी बात रखी।
"मेरे पास बहुत जवाब हैं, पर मैं चुप रहता हूं" - दिलजीत
जनता को संबोधित करते हुए दिलजीत ने कहा कि उनकी फिल्म सरदार 3 की शूटिंग फरवरी में ही पूरी हो चुकी थी, जबकि विवाद और मैच उसके बाद हुए। उन्होंने कहा—
"मेरे पास बहुत जवाब हैं, लेकिन मैं चुप रहता हूं। अगर कोई आपके खिलाफ जहर उगलता है, तो वो जहर अपने अंदर नहीं लेना चाहिए। मैंने जिंदगी से यही सीखा है।"
उन्होंने यह भी जोड़ा कि मीडिया अक्सर पंजाब की छवि गलत तरीके से दिखाती है, लेकिन "हम पंजाबी कभी देश के खिलाफ नहीं जाते।"
विवाद की क्या है वजह
दरअसल, कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट्स पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर देशभर में गुस्सा था। इसी दौरान दिलजीत की फिल्म सरदार 3 रिलीज हुई, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आईं। यही वजह थी कि लोगों ने दिलजीत का जमकर विरोध किया और उनका बायकॉट शुरू कर दिया। अब दिलजीत ने सफाई दी कि फिल्म की शूटिंग उस वारदात से पहले ही पूरी हो चुकी थी। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि भारत-पाकिस्तान के बीच जब क्रिकेट मैच हो रहे हैं, तो उसी तरह विरोध क्यों नहीं होता।
एशिया कप में भारत का जलवा
विवाद के बीच क्रिकेट की बात करें तो एशिया कप 2025 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम अब तक अजेय रही है और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत इस टूर्नामेंट में दो बार हो चुकी है और दोनों बार भारत ने आसानी से जीत दर्ज की है। अब 26 सितंबर 2025 को भारत का मुकाबला श्रीलंका से होने वाला है।