दिव्या खोसला ने जारी किया मुकेश भट्ट के साथ ऑडियो,
‘जिगरा’ बनाम ‘सावी’ विवाद फिर गर्माया
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा पर गंभीर आरोप लगाए थे और इसे अपनी फिल्म सावी की कॉपी बताया था। दिव्या ने खाली थिएटर की तस्वीरें शेयर कर फिल्म की कमाई पर भी सवाल उठाए थे, जिसके बाद विवाद और बढ़ गया। अब यह मामला नए मोड़ पर पहुंच गया है। दिव्या ने सोशल मीडिया पर फिल्ममेकर मुकेश भट्ट के साथ हुई बातचीत का एक ऑडियो जारी किया है, जिससे विवाद और तीखा हो गया है। उनका दावा है कि इंडस्ट्री में लॉबिंग और गुटबाजी के जरिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
दिव्या ने जारी किया मुकेश भट्ट के साथ ऑडियो
दिव्या खोसला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऑडियो क्लिप शेयर की, जिसमें वे मुकेश भट्ट से पूछ रही हैं कि क्या उन्होंने उनके बारे में यह कहा कि उन्होंने “ओछी हरकत” की है और जिगरा पर बयान देना पब्लिसिटी स्टंट था?इस पर मुकेश भट्ट साफ कहते सुनाई देते हैं कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा और न उनसे किसी ने इस तरह का सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि “लोग अपने फायदे के लिए यह सब कर रहे हैं। यह सब प्लानिंग के तहत किया गया है।”
दिव्या का आरोप—जन्मदिन पर जानबूझकर किया गया हमला
दिव्या कहती हैं कि यह पूरा विवाद उनके जन्मदिन पर सामने आया, जिससे उन्हें कई मैसेज आने लगे। इस पर मुकेश भट्ट कहते हैं कि यह सब पहले से प्लान किया गया लगता है और कोई उन्हें नुकसान पहुंचाना चाहता है। उन्होंने कहा कि उन्हें दिव्या के जन्मदिन के बारे में भी पता नहीं था और वे ऐसी हरकत कभी नहीं कर सकते।दिव्या ने बातचीत में कहा कि वे मुकेश भट्ट का बहुत सम्मान करती हैं और सावी के दौरान उनके साथ का अनुभव हमेशा अच्छा रहा।
मुकेश भट्ट का दावा—‘दूसरे कैंप की चाल’
ऑडियो में आगे मुकेश भट्ट कहते हैं कि यह सब “दूसरे कैंप की चाल” है और यह सब तय टाइमिंग के साथ किया गया है। उन्होंने दिव्या से कहा कि वे इन बातों पर प्रतिक्रिया न दें, क्योंकि ये सब बकवास है और मायने सिर्फ उनके रिश्ते रखते हैं।दिव्या भी उनसे सहमती जताते हुए कहती हैं कि कई लोग उन्हें पिछले एक साल से टार्गेट कर रहे हैं और यह सब लगातार प्लान किया गया लग रहा है।
दिव्या ने निराशा जताई, इंडस्ट्री माफिया का किया जिक्र ऑडियो शेयर करते हुए दिव्या ने लिखा कि जो खुलासे हुए हैं, वे चौंकाने वाले और परेशान करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में हाइअरार्की, लॉबिंग और गेटकीपिंग की वजह से कई कलाकारों के करियर प्रभावित होते हैं।उन्होंने लिखा—“मेरे पास इस बातचीत को सार्वजनिक करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। अब समय है कि इंडस्ट्री में मौजूद माफिया को बेनकाब किया जाए। मैं आवाज उठाऊंगी और इसका मुकाबला करूंगी।”