दुलकर सलमान ने अपने बर्थडे पर फैंस को दिया गिफ्ट,
आउट हुई फिल्म का टीजर
1 months ago
Written By: anjali
बॉलीवुड अभिनेता दुलकर सलमान ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर मलयालम सिनेमा के पहले सुपरहीरो यूनिवर्स 'लोकाः - चैप्टर वन: चंद्रा' का मोस्ट अवेटेड टीजर रिलीज किया। वेफेयरर फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का टीजर एक अंधेरी, रहस्यमयी और भारतीय संस्कृति से ओत-प्रोत दुनिया को दिखाता है, जिसने दर्शकों का ध्यान तुरंत खींचा है।
बर्थडे स्पेशल: फैंस को टीजर का तोहफा
टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दुलकर ने लिखा, "लोका! इस ओणम पर सिनेमाघरों में। टीजर अभी जारी।" इसके बाद से ही फैंस उनके इस नए अवतार को लेकर उत्साहित हैं। कई फैंस ने टीजर की तारीफ करते हुए इसे "सुपरहिट" और "अद्भुत" बताया। एक यूजर ने लिखा, "मलयालम सिनेमा का पहला सुपरहीरो यूनिवर्स! दुलकर सलमान ने फिर से इतिहास रच दिया।"
मलयालम सिनेमा का पहला सुपरहीरो यूनिवर्स
डोमिनिक अरुण द्वारा निर्देशित 'लोकाः - चैप्टर वन: चंद्रा' एक नए सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की शुरुआत है। इस फिल्म के जरिए दुलकर मलयालम इंडस्ट्री में पहली बार एक सुपरहीरो यूनिवर्स की नींव रख रहे हैं। टीजर में दिखाई गई विजुअल्स और कॉन्सेप्ट ने दर्शकों को हैरान कर दिया है।
दुलकर का व्यस्त वर्कफ्रंट
इसके अलावा, दुलकर सलमान नाहास हिदायत की एक्शन फिल्म 'आई एम गेम' की तैयारी में भी जुटे हैं। हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। दुलकर ने हाल ही में मलयालम फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' (2023) से अपनी एक्शन-ड्रामा में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई थी, और अब वे एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं।
तेलंगाना स्टेट फिल्म अवार्ड्स में सम्मान
हाल ही में, दुलकर सलमान को तेलंगाना राज्य फिल्म पुरस्कारों में 'लकी भास्कर' के लिए जूरी अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात कर उनका आभार जताया। दुलकर इससे पहले अवार्ड समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे, क्योंकि वे विदेश में थे। फिल्म 'लकी भास्कर' को समारोह में कई पुरस्कार मिले, जिसमें फिल्म की टीम के अन्य सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। दुलकर सलमान का 'लोकाः - चैप्टर वन: चंद्रा' का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। अब देखना होगा कि यह फिल्म ओणम के समय सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए कैसा अनुभव लेकर आती है।