कॉमेडी थ्रिलर फिल्म ‘एक चतुर नार’ का टीजर रिलीज,
रिलीज डेट और स्टारकास्ट हुई रिवील
1 months ago
Written By: ANJALI
बॉलीवुड दर्शकों के लिए एक नई कॉमेडी थ्रिलर फिल्म ‘एक चतुर नार’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश नजर आने वाले हैं। टीजर ने दर्शकों को फिल्म की पहली झलक दिखाई है जिसमें ह्यूमर, सस्पेंस और दिमागी खेल का भरपूर तड़का देखने को मिलता है।
कहानी की झलक
टीजर की शुरुआत रवि किशन के वॉइसओवर से होती है, जहां कॉमेडी और अराजकता का मिश्रण देखने को मिलता है। फिल्म का प्लॉट माइंड गेम और चालाकियों के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसमें हर किरदार अपने विरोधी को मात देने के लिए नई चाल चलता है। निर्देशक उमेश शुक्ला ने फिल्म को अप्रत्याशित मोड़ों और रोमांचक घटनाओं से सजाया है।
फिल्म में दिव्या खोसला को एक साधारण महिला के रूप में दिखाया गया है, लेकिन उनका किरदार यह भी साबित करता है कि वह नील के धूर्त और कुटिल व्यक्तित्व का मुकाबला करने में सक्षम हैं।
मोशन पोस्टर से हुई थी शुरुआत
कुछ समय पहले रिलीज हुए मोशन पोस्टर ने भी फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी थी। इसमें दिव्या रहस्यमयी अंदाज़ में सब्ज़ियां काटती नजर आई थीं, जबकि नील नितिन मुकेश हाथ में बंदूक और चेहरे पर शातिर मुस्कान लिए खतरनाक लुक में दिखे थे। इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए नील ने कैप्शन लिखा था –
"समझने में वक़्त लगेगा... पर जब समझ जाओगे तो देर हो चुकी होगी।"
रिलीज डेट और स्टारकास्ट
‘एक चतुर नार’ का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है, जबकि इसके निर्माता उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और जीशान अहमद हैं। यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में दिव्या और नील के अलावा कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जिनमें जैकलीन फर्नांडीज, सुमेध मुदगलकर, सिद्धार्थ निगम, युक्ति थरेजा, आर्यन कटोच, प्रियांक शर्मा, कुंवर अमर, मोहन पांडे, एलीशा मेयर, संचित कुंद्रा, सनातन रोच, देवांगशी सेन, अनुषा मणि, भाविन भानुशाली, अर्नव मागू और अन्य शामिल हैं।
नील नितिन मुकेश की वापसी
गौरतलब है कि नील नितिन मुकेश को हाल ही में वेब सीरीज ‘है जुनून – ड्रीम, डेयर, डॉमिनेट’ में देखा गया था। अब वह इस फिल्म के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, जहां उनका खतरनाक और शातिर अंदाज दर्शकों को रोमांचित करेगा।