‘सैयारा’ को लेकर बिग बॉस में छिड़ी चर्चा,
अशनूर कौर का दावा — “वो सब था पीआर स्टंट!”
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
मोहित सूरी की सुपरहिट फिल्म ‘सैयारा’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही। जुलाई 2025 में रिलीज हुई इस रोमांटिक ड्रामा में अहान पांडे और अनीत पड्डा की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। युवाओं में इस फिल्म का क्रेज इतना था कि सोशल मीडिया पर लोग इसे देखकर रोते, हंसते और थिएटर में इमोशनल होते नजर आए। कुछ वीडियो तो ऐसे वायरल हुए, जिनमें दर्शक ड्रिप लगाकर या कॉलेज बंक कर फिल्म देखने पहुंचे थे। लेकिन अब बिग बॉस 19 में इस फिल्म को लेकर कुछ हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं।
गौरव खन्ना ने कहा “मैंने ‘सैयारा’ नहीं देखी”, मृदुल बोले“अच्छी बात है!”
बिग बॉस 19 के ताजा एपिसोड में अभिनेता गौरव खन्ना ने बताया कि उन्होंने अब तक ‘सैयारा’ नहीं देखी है। इस पर मृदुल तिवारी ने मजाकिया अंदाज में कहा “अच्छी बात है।” गौरव ने फिर पूछा “क्या ये फिल्म सच में उतनी इमोशनल है जितना सोशल मीडिया पर दिखाया गया? मैंने तो वीडियो देखे हैं जहां लोग फिल्म देखकर रो रहे हैं, अपने कपड़े तक फाड़ रहे हैं।” इस पर मृदुल मुस्कराते हुए बोले “अरे ऐसा कुछ नहीं है भाई, बस सोशल मीडिया का खेल है।”
अशनूर कौर ने किया बड़ा खुलासा — “वो सब था एक पीआर स्टंट!”
फिल्म को लेकर बातचीत आगे बढ़ी तो अशनूर कौर ने ऐसा दावा कर दिया जिसने सभी को चौंका दिया। उन्होंने कहा “वो जो वीडियोज वायरल हुए थे, जिनमें लोग फिल्म देखकर रो रहे थे, वो असली नहीं थे। ये सब एक पीआर स्टंट था।” इस पर मृदुल ने भी अशनूर का समर्थन किया और बोले “सच कहूं तो इंस्टाग्राम के कई कंटेंट क्रिएटर्स से कहा गया था कि थिएटर जाकर ऐसा रिएक्शन देना है।” गौरव खन्ना यह सुनकर हैरान रह गए और बोले “क्या बात कर रहा है तू?” अशनूर ने फिर कहा “हां, फिल्म ठीक है, वन टाइम वॉच है। लेकिन इतनी इमोशनल नहीं कि कोई थिएटर में फूट-फूटकर रो पड़े। हाइप ने इसे बड़ा बना दिया।”
बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ का तूफान
विवादों और आलोचनाओं के बीच भी ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया। जुलाई 2025 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 329 करोड़ रुपये से ज्यादा और विश्वभर में 569 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी ने खासकर युवाओं के बीच गहरी छाप छोड़ी। रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर सैकड़ों वीडियोज वायरल हुए थे, जिनमें दर्शक सिनेमाघरों में रोते और स्क्रीन की तरफ भावुक होकर देखते नजर आए थे।