डायना पेंटी का 100 साल पुराना घर देख दंग रह गईं फराह खान, बोलीं – "यह तो बकिंघम पैलेस जैसा है!"
बोलीं "यह तो बकिंघम पैलेस जैसा है
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
फिल्ममेकर फराह खान और उनके स्टार कुक दिलीप ने इस बार अपने व्लॉग की शूटिंग एक खास जगह पर की एक्ट्रेस डायना पेंटी के 100 साल पुराने घर में। जैसे ही फराह अंदर पहुंचीं, उन्होंने चारों ओर देखा और दंग रह गईं। मुंबई के बीचों-बीच स्थित यह घर उन्हें पुराने यूरोप के किसी खूबसूरत कोने जैसा लगा। फराह ने बताया कि यह बंगला डायना के परदादा का है और 100 साल से भी ज्यादा पुराना है। अंदर की हर चीज फर्नीचर, सजावट, ऊंची छतें, बड़ी खिड़कियां, लकड़ी की सीढ़ियां और हरा-भरा बरामदा सब कुछ औपनिवेशिक युग की झलक दे रहा था।
फराह बोलीं – “यह तो लंदन का बकिंघम पैलेस लगता है” जैसे ही दिलीप ने घर देखा तो हैरान होकर बोले, “मैडम, हम कहां आ गए हैं?” फराह ने हंसते हुए जवाब दिया, “यह एक विशाल बकिंघम पैलेस है, मैं तुम्हें लंदन ले आई हूं।” तभी डायना पेंटी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। फराह ने पूछा, “क्या यह आपका घर है?” डायना मुस्कुराईं और बोलीं, “ऊपर मैं रहती हूं और नीचे मेरा परिवार।” उन्होंने बताया कि आज की शूटिंग मां के घर पर हो रही है क्योंकि “मां की किचन सबसे बढ़िया है।”
“यह घर मुझसे भी पुराना है” – फराह खान फराह ने डायना से घर का टूर मांगा और बोलीं, “ऐसा लग रहा है जैसे मैं वक्त में पीछे चली गई हूं।” उन्होंने एक लकड़ी की नक्काशीदार मेज पर रखे आईने को देखकर पूछा, “यह कितनी पुरानी है?” डायना की मां ने मुस्कुराते हुए कहा, “100 साल से भी ज्यादा।” फराह कैमरे की ओर देखते हुए बोलीं, “वाह! यह मुझसे भी पुरानी है। मैं ऐसी जगह पर आकर खुश हूं, जहां चीजें मुझसे भी पुरानी हैं।”
रसोई और घर की खूबसूरती देख बोलीं – “यह मुंबई नहीं लगता” जब फराह रसोई की ओर बढ़ीं तो बोलीं, “वाह, इतनी सुंदर किचन मैंने कभी नहीं देखी।” उन्होंने दिलीप से पूछा, “क्या तुमने ऐसा घर देखा है?” दिलीप ने मुस्कराकर कहा, “नहीं मैडम, कभी नहीं।” डायना ने बताया कि घर के पीछे उनका छोटा सा खेत भी है। फराह ने उत्साहित होकर कहा, “यह तो बिल्कुल भी मुंबई जैसा नहीं लगता, बल्कि किसी दूसरी दुनिया जैसा है।”
डायना की चौथी पीढ़ी रह रही इस घर में कुछ देर बाद डायना की टीम पहुंची तो घर में हलचल बढ़ गई। फराह हंसते हुए बोलीं, “देखो, हीरोइनों का पूरा परिवार यहां है!” मेकअप आर्टिस्ट के आने पर फराह ने मजाक में कहा, “हीरोइनों के साथ हमेशा एक मेकअप आर्टिस्ट जरूर होता है।” डायना ने बताया कि यह घर उनके परदादाओं के समय का है और वह यहां चौथी पीढ़ी हैं जो अब भी इस विरासत को संजोए हुए हैं।
शाहरुख खान के ‘मन्नत’ से तुलना ऊपरी मंजिल पर पहुंचकर फराह बोलीं, “मुंबई के बीचों-बीच ऐसा घर मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं।” उन्होंने मजाक में कहा, “लोखंडवाला का कोई डांस स्टूडियो भी इतना बड़ा नहीं होगा। यह तो शाहरुख खान के ‘मन्नत’ के लिविंग रूम जितना बड़ा है!” डायना हंस पड़ीं और बोलीं, “मुझे अच्छा लगेगा अगर शाहरुख यहां आएं।” फराह ने जवाब दिया, “उसे जरूर बुलाना पड़ेगा।”