दिलजीत दोसांझ बोले ‘नस्लभेदी कमेंट्स सुनकर अब गुस्सा नहीं आता,
धरती सबकी है’
2 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को नस्लभेदी कमेंट्स का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें ऊबर ड्राइवर और ट्रक ड्राइवर कहकर मजाक उड़ाया। अब दिलजीत ने इस पूरे मामले पर अपना रिएक्शन दिया है और कहा है कि उन्हें अब ऐसी बातों से गुस्सा नहीं आता, बल्कि वे ऐसे लोगों को भी प्यार भेजते हैं।
दिलजीत ने शेयर किया वीडियो दिलजीत ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर ऑस्ट्रेलिया टूर का बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्होंने बताया कि जब वे ऑस्ट्रेलिया पहुंचे, तो मीडिया हाउस डेली मेल ने उनकी खबर छापी थी। उस पोस्ट पर कई लोगों ने नस्लभेदी टिप्पणियां कीं। किसी ने लिखा – “नया ऊबर ड्राइवर आ गया”, तो किसी ने कहा – “7-11 पर नया काम करने वाला आ गया।” दिलजीत ने कहा कि ऐसे कमेंट्स देखकर उन्हें दुख नहीं हुआ, क्योंकि वे समझते हैं कि हर इंसान की सोच अलग होती है।
दिलजीत ने कहा, मैंने देखा कि कई भारतीय वहां उन लोगों से बहस कर रहे थे, क्योंकि उन्होंने अपनी पहचान के लिए बहुत संघर्ष किया है। मुझे लगता है कि धरती सबकी है। किसी को सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता। कोई भी व्यक्ति कहीं भी जाकर मेहनत कर सकता है। लोग कहते हैं ‘यह हमारा देश, यह हमारी जमीन’, लेकिन मेरे लिए तो पूरी धरती एक है।” उन्होंने आगे कहा, “जिन लोगों ने लिखा कि ‘ऊबर वाले आ गए’, मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि अगर वक्त पर ऊबर मिल जाए तो वही सबसे बड़ी राहत होती है। अगर ऊबर या ट्रक ड्राइवर न हों तो घर तक ब्रेड भी नहीं पहुंच पाएगी। इसलिए मैं उन लोगों से बिल्कुल नाराज नहीं हूं जो मेहनत करके अपनी जिंदगी बना रहे हैं।”
मुझे गुस्सा नहीं है- दिलजीत दोसांझ
वीडियो के आखिर में दिलजीत ने कहा, “मुझे अब गुस्सा नहीं आता। मैं बस यही सोचता हूं कि लोग अभी भी कहां खड़े हैं। भगवान सब ठीक करेंगे, क्योंकि जब ‘इक ओंकार’ है, तो वही सब करवाते हैं। इंसान के हाथ में कुछ नहीं होता। जो भी बुरा बोले, जो भी नस्लभेदी हो, उन्हें भी मैं प्यार और सत्कार ही देता हूं।” फिलहाल दिलजीत दोसांझ ‘ऑरा टूर’ पर हैं। उन्होंने हाल ही में सिडनी के कोमबैंक स्टेडियम और थिएटर एरेना नॉऊ स्टेडियम में लाइव परफॉर्म किया। 1 नवंबर को वे ब्रिसबन के आमी पार्क स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे। उनके शो में हजारों फैन्स शामिल हो रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया में भी उनका जलवा बरकरार है।