अबू धाबी में ‘फाइट नाइट’ पर दिखा कृति सेनन का जलवा, वरुण धवन और बॉयफ्रेंड कबीर बहिया संग पहुंचीं इवेंट में,
सोशल मीडिया पर छाईं फोटोज
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में कृति ने अबू धाबी में हुए UFC 321 इवेंट में शिरकत की, जहां उनके साथ उनके को-स्टार वरुण धवन और कथित बॉयफ्रेंड कबीर बहिया भी नजर आए। कृति ने इस इवेंट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में कृति सेनन बेहद खुश नजर आ रही हैं। तस्वीरों में वह वरुण धवन और कबीर बहिया दोनों के साथ पोज देती दिखीं। फैंस के बीच सबसे ज्यादा चर्चा कृति और कबीर की जोड़ी को लेकर हो रही है। दरअसल, लंबे समय से खबरें आ रही हैं कि कृति सेनन यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। ऐसे में उनके साथ अबू धाबी में इवेंट अटेंड करना और तस्वीरें शेयर करना इन अफवाहों को और हवा दे रहा है।
अबू धाबी में ‘फाइट नाइट एनर्जी’ कृति ने अपने इंस्टाग्राम पर UFC 321 की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “अबू धाबी में फाइट नाइट एनर्जी!”। इवेंट के दौरान कृति का स्टाइलिश लुक और उनका जोश देखने लायक था। वह वरुण धवन के साथ काफी एन्जॉय करती नजर आईं। वहीं, कबीर बहिया के साथ उनकी बॉन्डिंग ने फैंस को चौंका दिया है।
कौन हैं कबीर बहिया? कबीर बहिया यूके बेस्ड बिजनेसमैन हैं। उन्होंने इंग्लैंड के एक बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई की है। वह Worldwide Aviation and Tourism Limited के फाउंडर हैं। उनके पिता कुलजिंदर बहिया, Southall Travel नाम की ट्रैवल एजेंसी के मालिक हैं, जो यूके की बड़ी ट्रैवल कंपनियों में से एक है। दिलचस्प बात यह है कि कबीर भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी के भी करीबी दोस्त माने जाते हैं।
कृति और कबीर की डेटिंग की शुरुआत कैसे हुई? दोनों की डेटिंग की खबरें तब सामने आईं जब कृति सेनन ने ग्रीस में अपना 34वां जन्मदिन कबीर के साथ सेलिब्रेट किया था। इसके बाद दोनों को कई बार साथ स्पॉट किया गया, जिससे फैंस के बीच इनकी लव स्टोरी की चर्चाएं और तेज हो गईं।
कृति सेनन का करियर ग्राफ वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति सेनन जल्द ही आनंद एल. राय की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 28 नवंबर को हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में रिलीज होगी। कृति इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और फैंस उनकी जोड़ी को फिर से पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।