माधुरी दीक्षित के टोरंटो शो में मचा बवाल,
फैंस ने जताई नाराजगी आयोजकों ने दी सफाई
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपनी मुस्कान और शानदार डांस से हमेशा दर्शकों का दिल जीतती हैं, लेकिन इस बार वो अपने टोरंटो शो ‘दिल से… माधुरी’ को लेकर चर्चा में हैं, और वजह है फैंस की नाराजगी। शो में एक्ट्रेस के 3 घंटे लेट पहुंचने से दर्शक भड़क गए और सोशल मीडिया पर शिकायतों की बाढ़ आ गई। फैंस ने टिकट के दाम और इवेंट की खराब टाइमिंग को लेकर नाराजगी जताई। मामला इतना बढ़ गया कि आयोजकों को सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा।
आयोजकों ने दी सफाई, माधुरी की टीम पर फोड़ा ठीकरा
शो के आयोजकों ने अपने बयान में कहा कि कार्यक्रम समय पर ही शुरू हुआ था, लेकिन माधुरी दीक्षित की मैनेजमेंट टीम की गलती से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई। आयोजकों के अनुसार, एक्ट्रेस को गलत कॉल टाइम बताया गया, जिसकी वजह से वह शाम 7:30 बजे की जगह रात 10 बजे इवेंट में पहुंचीं। आयोजकों ने कहा कि यह देरी पूरी तरह उनके नियंत्रण से बाहर थी।
“हमारे ऊपर लगाया गया आरोप गलत है” ऑर्गनाइजर्स
आयोजकों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “हम सोशल मीडिया पर फैली गलतफहमियों को दूर करना चाहते हैं। शो का फॉर्मेट पहले ही माधुरी दीक्षित की टीम को बताया गया था — जिसमें 8:30 बजे सवाल-जवाब सत्र और उसके बाद 60 मिनट का परफॉर्मेंस तय था। हमारी टीम पूरी तरह तैयार थी, लेकिन कॉल टाइम को लेकर गड़बड़ी उनकी मैनेजमेंट टीम की तरफ से हुई।” आयोजकों ने कहा कि दर्शक पहले माधुरी दीक्षित की परफॉर्मेंस फुटेज देखें और फिर निष्पक्ष रूप से राय बनाएं।
बैकस्टेज की गड़बड़ियों का भी खुलासा
आयोजकों ने बैकस्टेज की स्थिति पर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कुछ स्टाफ मेंबर, जैसे श्रेया गुप्ता, शो के समन्वय में मदद करने के बजाय निजी वीडियो रिकॉर्डिंग में व्यस्त थीं, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। आयोजकों के मुताबिक, उन्होंने मंच, साउंड, लाइटिंग और ऑडियंस मैनेजमेंट की पूरी जिम्मेदारी निभाई, लेकिन कलाकारों की टीम की लापरवाही ने पूरे माहौल को खराब कर दिया।
फैंस ने जताई नाराजगी, बोले “कॉन्सर्ट नहीं टॉक शो निकला”
2 नवंबर को ग्रेट कनाडियन कैसीनो रिजॉर्ट, टोरंटो में आयोजित इस शो में शामिल कई फैंस ने सोशल मीडिया पर खुलकर नाराजगी जताई। उनका कहना था कि इवेंट को कॉन्सर्ट के रूप में प्रमोट किया गया, लेकिन यह असल में एक टॉक शो था। वहीं, एक्ट्रेस के 3 घंटे लेट आने से फैंस का गुस्सा और बढ़ गया। कई लोगों ने लिखा कि उनका “समय और पैसा दोनों बर्बाद” हो गया।