सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में जुड़ सकते हैं अमिताभ बच्चन,
गोविंदा संग 18 साल बाद दिखेगी जोड़ी
2 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवान इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी नजर आ सकते हैं। इस बात के कयास तब शुरू हुए जब फिल्म के डायरेक्टर अपूर्वा लखिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अमिताभ बच्चन के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में दोनों फिल्म के सेट पर नजर आ रहे हैं। अपूर्वा ने कैप्शन में लिखा, “सोचिए वो मुझे क्या कह रहे हैं...” और साथ में लिखा तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई कि अमिताभ बच्चन की एंट्री अब सलमान खान की इस बिग बजट फिल्म में हो चुकी है। हालांकि, फिल्म मेकर्स या टीम की तरफ से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अगर बिग बी इस फिल्म में नजर आते हैं, तो ये सलमान और अमिताभ की चौथी फिल्म साथ में होगी। इससे पहले दोनों बाबुल, बागबान और गॉड तुस्सी ग्रेट हो जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा हैलो ब्रदर में अमिताभ बच्चन ने वॉइस नरेटर का रोल निभाया था।
गोविंदा और सलमान की जोड़ी भी करेगी वापसी फिल्म बैटल ऑफ गलवान में सलमान खान के साथ गोविंदा भी नजर आने वाले हैं। यह जोड़ी करीब 18 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ दिखेगी। दोनों ने साल 2007 में पार्टनर और सलाम-ए-इश्क में साथ काम किया था। इसके अलावा सलमान ने गोविंदा की फिल्म दिवाने मस्ताने में स्पेशल अपीयरेंस दी थी।
फिल्म की शूटिंग और स्टारकास्ट अपूर्वा लखिया के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अपने आखिरी चरण में है। इसका दूसरा शेड्यूल 10 अक्टूबर से मुंबई में शुरू हुआ है। फिल्म में सलमान खान के अलावा चित्रांगदा सिंह, अंकुर भाटिया, अभिलाश चौधरी, विपिन भारद्वाज, सिद्धार्थ मूली और जेन शो जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है।
गलवान घाटी की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म की कहानी 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प पर आधारित है। ये झड़प बिना हथियारों के हुई थी, जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे, जिनमें कर्नल संतोष बाबू भी शामिल थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में सलमान खान कर्नल संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं। 15 जून 2020 की रात गलवान घाटी में भारतीय सेना की 16 बिहार रेजिमेंट के सैनिक बातचीत के लिए गए थे, लेकिन यह वार्ता हिंसक रूप ले बैठी। दोनों देशों के सैनिकों ने एक-दूसरे पर लाठियों और पत्थरों से हमला किया। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था। फिल्म बैटल ऑफ गलवान में उसी जज्बे और बलिदान को दिखाया जाएगा जिसने पूरी दुनिया में भारतीय सैनिकों की बहादुरी की मिसाल कायम की थी।