पीरियड ड्रामा का हिस्सा बनेंगे सलमान खान,
निभाएंगे छत्रपति शिवाजी महाराज के इस वीर सेनानी का रोल
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
सलमान खान का जलवा एक बार फिर बड़े पर्दे पर छाने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी उनकी एंट्री किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं होगी। खबर है कि बॉलीवुड के सुल्तान अब रितेश देशमुख की ऐतिहासिक फिल्म ‘राजा शिवाजी’ में नजर आएंगे। यह फिल्म मराठा साम्राज्य की शौर्य गाथा पर आधारित होगी और इसमें सलमान खान का किरदार काफी अहम और दमदार बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सलमान इस फिल्म में शिवाजी महाराज का नहीं, बल्कि उनके भरोसेमंद सेनानी ‘जीवा महाला’ की भूमिका निभाने जा रहे हैं। इस रोल को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्सुकता है।
जीवा महाला के रूप में दिखेगा सलमान का दम
सूत्रों के मुताबिक सलमान खान का यह किरदार फिल्म का सबसे शक्तिशाली और यादगार हिस्सा होगा। जीवा महाला छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे बहादुर और वफादार योद्धाओं में से एक थे। उन्होंने अफजल खान के सैनिकों से शिवाजी महाराज की जान बचाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। बताया जा रहा है कि सलमान अपना सीन 7 नवंबर को शूट करेंगे और यह सीक्वेंस फिल्म का टर्निंग पॉइंट साबित होगा। सलमान की मौजूदगी फिल्म को एक अलग ऊंचाई देगी, क्योंकि पर्दे पर उनका एक्शन और करिश्मा दर्शकों को हमेशा से बांध लेता है।
रितेश देशमुख और सलमान की फिर जोड़ी
इससे पहले सलमान खान और रितेश देशमुख की जोड़ी मराठी फिल्म ‘लई भारी’ में नजर आ चुकी है, जिसमें सलमान का कैमियो रोल दर्शकों को खूब पसंद आया था। इसके अलावा दोनों फिल्म ‘वेद’ के गाने ‘वेद लवले’ में भी साथ दिखाई दिए थे। अब एक बार फिर दोनों ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी इस ग्रैंड फिल्म में साथ आ रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त अफजल खान की भूमिका निभा रहे हैं, जिससे सलमान और संजय का आमना-सामना दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट साबित होने वाला है।
सलमान की आने वाली फिल्मों की धमाकेदार लिस्ट
‘राजा शिवाजी’ के अलावा सलमान खान के पास कई बड़ी फिल्में कतार में हैं। उनकी अगली चर्चित फिल्म ‘बैटल ऑफ गालवान’ पहले ही इंटरनेट पर तहलका मचा चुकी है। इस वॉर ड्रामा फिल्म में उनका इंटेंस लुक फैंस को काफी पसंद आया है। वहीं, कबीर खान के साथ ‘बजरंगी भाईजान 2’ को लेकर भी काम चल रहा है, जो उनके करियर की सबसे इमोशनल और यादगार फिल्मों में से एक मानी जा रही है। आखिरी बार सलमान खान फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। सलमान खान की एंट्री ‘राजा शिवाजी’ में सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक पलों की पुनर्रचना होगी। फैंस के लिए ये देखना वाकई रोमांचक होगा कि बॉलीवुड का सुल्तान अब मराठा योद्धा के रूप में किस तरह परदे पर इतिहास रचता है।