दीपिका और फराह खान के बीच हुई अनबन,
इस छोटी सी चीज ने दिया हिंट
1 months ago Written By: ANJALI
फिल्म इंडस्ट्री में इस समय फराह खान और दीपिका पादुकोण के रिश्तों को लेकर चर्चाएं तेज हैं। हाल ही में दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं है।
फराह खान ने व्लॉग में कसा तंज
दरअसल, फराह खान ने अपने एक व्लॉग में दीपिका की 8 घंटे की शिफ्ट पर तंज कसा था। व्लॉग में फराह, एक्ट्रेस राधिका मदान से उनके ऑडिशन और लंबे वर्किंग आवर्स के बारे में बात कर रही थीं। इसी दौरान फराह ने कहा कि “ऐसे तपकर ही तो सोना बनता है।” वहीं, एक अन्य व्लॉग में फराह ने मजाक करते हुए कहा कि दीपिका अब केवल 8 घंटे की शूटिंग करती हैं, इसलिए उनके पास व्लॉग पर आने का समय नहीं है।
फराह की फिल्म से किया था दीपिका ने डेब्यू
इस बयान के बाद ही दोनों के बीच अनबन की खबरें और तेज हो गईं। हालांकि, अब तक न तो दीपिका और न ही फराह ने इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। दीपिका पादुकोण ने 2007 में फराह खान की फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो सुपरहिट रही और उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। लेकिन हाल के दिनों में दीपिका की फिल्मों को लेकर भी कई विवाद सामने आए हैं। संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से दीपिका को बाहर कर दिया गया था।
बताया जाता है कि उन्होंने आठ घंटे की शिफ्ट, मोटी फीस, प्रॉफिट शेयर और तेलुगु डायलॉग न बोलने जैसी डिमांड्स रखी थीं, जिससे डायरेक्टर खुश नहीं थे। 2024 में मां बनने के बाद दीपिका ने अपने वर्क शेड्यूल को काफी सीमित कर दिया है। वह हफ्ते में केवल पांच दिन, आठ घंटे की शिफ्ट चाहती हैं। शायद यही वजह है कि फराह और दीपिका के बीच खटास की खबरें अब सुर्खियां बन गई हैं।