फराह खान ने साझा की अपनी जिंदगी की अनसुनी कहानी,
आइवीएफ संघर्ष को बताया दिल छू लेने वाला अनुभव
2 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान इन दिनों अपने व्लॉग्स और सोशल मीडिया अपडेट्स के चलते सुर्खियों में हैं। फराह अपने व्लॉग्स के जरिए फैंस को अपनी जिंदगी की झलक दिखाती हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी दोस्त सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट पर हिस्सा लेकर अपने जीवन की कुछ अनकही बातें साझा की। इस इंटरव्यू में फराह ने अपने करियर के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ और मां बनने के संघर्ष को भी खुलकर बताया।
आइवीएफ के दौरान फराह का टूटा दिल
फराह खान ने पॉडकास्ट में बताया कि उनके तीनों बच्चे आईवीएफ (IVF) के जरिए हुए हैं और इसके पहले उन्हें दो बार असफलता का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि ये समय उनके लिए इमोशनल रोलर-कोस्टर जैसा था। फराह ने याद किया कि जब वो ‘ओम शांति ओम’ की शूटिंग कर रही थीं, तभी उनका आइवीएफ फेल हो गया था। सेट पर वे बस रोती रहती थीं और हर छोटी-छोटी बात पर भावनाओं के आवेग में बह जाती थीं।
‘ओम शांति ओम’ के सेट पर टूट गई थीं फराह
फराह ने बताया कि उस वक्त उनकी बॉडी में हार्मोन्स इंजेक्ट किए जा रहे थे, जिसकी वजह से भावनाओं पर काबू पाना मुश्किल था। वे कहती हैं कि सेट पर वे अक्सर रोती रहती थीं और यह समय उनके लिए बहुत चुनौतीपूर्ण और भावनात्मक था। इस अनुभव ने उन्हें एक मजबूत और धैर्यवान इंसान बनाया।
40 साल की उम्र में शादी और लेट प्रेग्नेंसी
फराह खान ने साल 2004 में शिरीष कुंदर से शादी की थी और साल 2008 में उनके तीनों बच्चों का स्वागत हुआ। उन्होंने बताया कि शादी 40 साल की उम्र में हुई थी, इसलिए वे लेट मां बनीं। फराह ने कहा, “शादी लेट हुई तो प्रेग्नेंसी भी लेट होना स्वाभाविक है। लेकिन हर कठिनाई के बाद सफलता और खुशी की अहमियत और बढ़ जाती है।”
फराह खान की कहानी से सीख
फराह का यह अनुभव बताता है कि संघर्ष और असफलताओं के बावजूद धैर्य और मेहनत से सपनों को सच किया जा सकता है। उनके सफर ने यह साबित कर दिया कि मां बनने का संघर्ष कभी आसान नहीं होता, लेकिन इसके बाद की खुशी और संतोष किसी भी दर्द को भुला देता है।