फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ का ट्रेलर रिलीज,
1962 की जंग में भारतीय जवानों की वीरता से भर उठे लोग
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
फरहान अख्तर स्टारर फिल्म 120 बहादुर का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और इसे देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है, जब 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 वीर सैनिकों ने 3000 चीनी सैनिकों का डटकर मुकाबला किया था। फरहान अख्तर फिल्म में परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह भाटी की भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर में दिखाई गई युद्ध की झलक और सैनिकों की जांबाजी देखकर दर्शकों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं।
1962 की वीरता को फिर से जिंदा करती कहानी फिल्म 120 बहादुर भारत के इतिहास की सबसे गौरवशाली लड़ाइयों में से एक – रेजांग ला की लड़ाई – पर आधारित है। इस जंग में मेजर शैतान सिंह भाटी के नेतृत्व में भारतीय जवानों ने दुश्मन की तीन हजार सेना के सामने भी हार नहीं मानी। ट्रेलर में “हम पीछे नहीं हटेंगे” जैसी पंक्तियाँ सैनिकों के साहस और मातृभूमि के प्रति समर्पण को दिखाती हैं।
फरहान अख्तर ने अमिताभ बच्चन को कहा धन्यवाद फरहान अख्तर ने फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, “एक सच्ची कहानी पर आधारित जिसने हमारे देश के इतिहास को आकार दिया। 120 बहादुर का ट्रेलर अब जारी। अमिताभ बच्चन सर को विशेष धन्यवाद।” फिल्म में अमिताभ बच्चन ने कहानी की शुरुआत अपने गहरे और भावनात्मक स्वर में की है, जिसने ट्रेलर को और प्रभावशाली बना दिया है।
राशि खन्ना बनीं सैनिक की पत्नी फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना, फरहान अख्तर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने कहा, “एक सैनिक की पत्नी की भूमिका निभाना आसान नहीं था। हर सीन में एक भावनात्मक गहराई थी, जिसे महसूस करना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण लेकिन गर्व का अनुभव था।”
21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज रजनीश ‘राजी’ घई के निर्देशन में बनी यह फिल्म रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और अमित चंद्रा ने प्रोड्यूस की है। 120 बहादुर एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ के बैनर तले 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म भारतीय सैनिकों की बहादुरी, बलिदान और देशप्रेम की भावना को समर्पित है।