दिलजीत दोसांझ की राह पर चले फवाद खान,
'अबीर गुलाल' को लेकर हुआ ये ऐलान
20 days ago
Written By: anjali
फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पहले 9 मई को तय थी, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद चले ऑपरेशन सिंदूर के कारण मेकर्स ने इसे रोकने का फैसला लिया। सुरक्षा और माहौल की संवेदनशीलता को देखते हुए सोशल मीडिया से सभी पोस्ट, गाने, टीजर और ट्रेलर तक हटा दिए गए थे।
नए नाम के साथ होगी वापसी
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म अब 29 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज होगी। हालांकि, मेकर्स इसके टाइटल को बदलने पर भी विचार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि यह कदम दर्शकों के बीच नए सिरे से उत्सुकता पैदा करने के लिए उठाया गया है।
दिलजीत दोसांझ से लिया प्रमोशन का आइडिया
सूत्रों का कहना है कि मेकर्स ने फिल्म के प्रमोशन के लिए दिलजीत दोसांझ के मार्केटिंग स्टाइल से प्रेरणा ली है। इसके तहत फिल्म को एक नए अंदाज में दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा।
9 साल बाद बॉलीवुड में फवाद खान की वापसी
‘अबीर गुलाल’ खास इसलिए भी है क्योंकि इससे फवाद खान लगभग 9 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं। रोमांटिक-कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म का निर्देशन आरती एस. बागड़ी ने किया है, जबकि इसका निर्माण विवेक अग्रवाल ने किया है।
दर्शकों की नजर रिलीज डेट पर
फिल्म के नए नाम और प्रमोशनल कैंपेन को लेकर आधिकारिक घोषणा जल्द होने की उम्मीद है। लंबे इंतजार के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इस फिल्म को कितना पसंद करते हैं।