टीवी से लेकर बॉलीवुड तक ये सेलेब्स मनाते है गणपति स्थापना,
हर साल रखते है बप्पा की मूर्ति
1 months ago
Written By: ANJALI
गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के लिए बेहद खास होता है। मुंबई की गलियां बप्पा के जयकारों से गूंज उठती हैं और सितारे अपने घरों में गणपति की प्रतिमा की स्थापना करके इस पर्व को और खास बना देते हैं। इस साल भी सितारों ने पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ बप्पा का स्वागत किया।
सोनू सूद
सामाजिक कार्यों और अपनी दरियादिली के लिए मशहूर एक्टर सोनू सूद बप्पा के बड़े भक्त माने जाते हैं। इस बार भी वे पूरे उत्साह के साथ मूर्ति केंद्र पहुंचे और बड़ी धूमधाम से बप्पा को घर लेकर आए। सोनू हर साल की तरह इस बार भी अपने परिवार के साथ बप्पा की सेवा और पूजा करते नजर आएंगे।
अंकिता लोखंडे
टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपनी मां के साथ मूर्ति केंद्र पहुंचीं। उन्होंने वहां बप्पा की आरती की और फिर प्रतिमा को अपने घर ले जाकर स्थापना की। अंकिता हमेशा से ही बप्पा की भक्त रही हैं और उनके घर गणपति पूजा का उत्सव बेहद धूमधाम से मनाया जाता है।
हंसिका मोटवानी
साउथ और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी क्यूटनेस से दर्शकों का दिल जीत चुकीं हंसिका मोटवानी भी इस खास मौके पर मूर्ति केंद्र पहुंचीं। हंसिका हमेशा सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली मोमेंट्स शेयर करती रहती हैं और इस बार भी उन्होंने बप्पा का स्वागत पूरे प्यार और श्रद्धा से किया।
भारती सिंह
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपने बेटे गोला (लक्ष्य) के साथ मूर्ति केंद्र पहुंचीं। मां-बेटे की जोड़ी को देखकर वहां मौजूद लोग काफी खुश हुए। भारती ने बेटे संग बप्पा की आरती की और फिर प्रतिमा को घर लेकर आईं। भारती हर साल गणेश चतुर्थी पर स्पेशल पूजा करती हैं और इस बार उनके बेटे ने भी इस परंपरा में हिस्सा लिया।
दीपिका सिंह
टीवी शो दीया और बाती हम से पॉपुलर हुईं दीपिका सिंह भी बप्पा की आराधना करती नजर आईं। उन्होंने मूर्ति केंद्र पर गणेश जी की आरती की और फिर प्रतिमा को अपने घर ले जाकर स्थापना की। दीपिका का मानना है कि बप्पा की कृपा से जीवन में हमेशा सकारात्मकता बनी रहती है।
रोनित रॉय
बॉलीवुड और टीवी के जाने-माने एक्टर रोनित रॉय भी बप्पा की प्रतिमा लेने पहुंचे। गंभीर और दमदार किरदारों के लिए मशहूर रोनित अपने परिवार के साथ बप्पा की आरती करके प्रतिमा घर ले आए। उनकी भक्ति को देखकर फैन्स ने भी उन्हें खूब शुभकामनाएं दीं।
युविका चौधरी
एक्ट्रेस युविका चौधरी अपने परिवार के साथ मूर्ति केंद्र पहुंचीं। उन्होंने भी बप्पा की आरती कर घर में स्थापना की। युविका और उनके पति प्रिंस नरूला अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली लाइफ शेयर करते रहते हैं और इस बार गणपति उत्सव में दोनों ने मिलकर भक्ति का रंग बिखेरा।
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’
बॉलीवुड सितारों के अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी गणेश चतुर्थी का जश्न देखने लायक रहा। टीवी के सबसे पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर भी गणपति स्थापना की गई। शो के प्रोड्यूसर राजन शाही और पूरी स्टारकास्ट ने मिलकर बप्पा की आरती की। इस मौके पर सेट पर भक्ति और उत्सव का खास माहौल रहा।
बिपाशा बासु और बेटी देवी
इस बार गणेश चतुर्थी की सबसे प्यारी झलक दिखी एक्ट्रेस बिपाशा बासु के घर। बिपाशा ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी देवी का वीडियो शेयर किया, जिसमें वो क्ले से बप्पा की मूर्ति बनाती नजर आ रही थीं। इस दौरान बिपाशा उन्हें सिखा रही थीं। वीडियो देखने के बाद फैन्स ने छोटी देवी की मासूमियत और भक्ति की जमकर तारीफ की। गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में पूरे जोश और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। चाहे सोनू सूद की भक्ति हो, अंकिता लोखंडे का परिवारिक उत्साह हो, या फिर बिपाशा की बेटी देवी की मासूम भक्ति — सबने इस बार गणपति उत्सव को और खास बना दिया।