गौरव खन्ना के 21 साल टीवी इंडस्ट्री में पूरे,
अब बिग बॉस 19 में दिखा रहे जलवा
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
टेलीविजन के लोकप्रिय एक्टर गौरव खन्ना ने इंडस्ट्री में अपने 21 साल पूरे कर लिए हैं। 21 साल का यह सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा। एक नौजवान जो आंखों में सपना लेकर मुंबई आया था, आज वह भारतीय टेलीविजन का बड़ा नाम बन चुका है। इन दिनों गौरव, सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में नजर आ रहे हैं, जहां उनकी पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है। फरहाना भट्ट से झगड़े के बाद वे सोशल मीडिया पर भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं।
गौरव खन्ना की शानदार टीवी जर्नी गौरव खन्ना ने साल 2006 में सीरियल 'भाभी' से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने शो में भुवन सरीन का किरदार निभाया था। इसके बाद वे 'कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन' (2006-2007) में शरमन वाधवा के रोल में नजर आए। उनका सफर यहीं नहीं रुका — एक के बाद एक हिट शो के साथ गौरव ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाई। वे 'मेरी डोली तेरे अंगना', 'अर्धांगिनी', 'संतान', 'जीवन साथी', 'लव ने मिला दी जोड़ी', 'यह प्यार न होगा कम', 'दिल से दिया वचन', 'ब्याह हमारी बहू का', 'CID', 'तेरे बिन' और 'अनुपमा' जैसे लोकप्रिय टीवी शोज़ में अहम भूमिकाएं निभा चुके हैं। ‘अनुपमा’ में उनके निभाए गए अनुज कपाड़िया के किरदार ने उन्हें जबरदस्त पहचान दिलाई।
टीम ने शेयर किया गौरव की जर्नी का वीडियो गौरव के 21 साल पूरे होने की खुशी में उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया। वीडियो में गौरव के अब तक के किरदारों की झलक दिखाई गई। कैप्शन में लिखा गया था — “चाहे अपने किरदारों से आपको हंसाना हो या परफॉर्मेंस से रुलाना, गौरव ने हर किरदार में अपनी आत्मा का एक हिस्सा दिया है। यह माइलस्टोन फैंस की वजह से ही खास है, जिन्होंने सालों तक गौरव को बिना शर्त प्यार दिया।” फैंस ने भी गौरव को बधाई देते हुए लिखा कि वे टीवी इंडस्ट्री के सबसे डेडिकेटेड और प्रेरणादायक एक्टर हैं।
क्या बिग बॉस 19 के विनर बनेंगे गौरव खन्ना? ‘बिग बॉस 19’ में गौरव खन्ना का गेम अब मजबूत होता दिख रहा है। शो में उनकी परिपक्व सोच और ईमानदार खेल की खूब तारीफ हो रही है। फैंस का मानना है कि वे इस सीजन के सबसे दमदार कंटेस्टेंट्स में से एक हैं और विनर बनने की पूरी संभावना रखते हैं।