पत्नी से 9 साल बड़े हैं गौरव खन्ना, 9 साल बाद भी नहीं किया बच्चा,
कैसे शुरू हुई थी लवस्टोरी?
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
टीवी और बिग बॉस 19 के फेमस कंटेस्टेंट गौरव खन्ना इन दिनों शो में अपनी शालीनता और व्यवहार के चलते सुर्खियों में हैं। शनिवार की रात वीकेंड के वार में सलमान खान ने गौरव की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी मां भी उन्हें जानती हैं। गौरव खन्ना ने हाल ही में घर में रह रही कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट के साथ झगड़ा शालीनता से सुलझाया, जिससे उन्हें सलमान की तारीफें भी मिलीं। लेकिन कम लोग जानते हैं कि गौरव खन्ना की शादी 9 साल छोटी टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा चमोला से हुई है और दोनों ने अभी तक बच्चा नहीं किया है।
कौन हैं गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा?
मुंबई में जन्मी और पली-बढ़ी आकांक्षा चमोला ने कॉमर्स में पोस्ट-ग्रेजुएशन के बाद अभिनय की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने 2015 में लोकप्रिय शो स्वरागिनी से टेलीविजन डेब्यू किया। इसके बाद वह भूतू (2017), कैन यू सी मी? (2022), और कैसे मुझे तुम मिल गए जैसे शोज में नजर आईं। गौरव और आकांक्षा की पहली मुलाकात एक ऑडिशन के दौरान हुई थी। गौरव ने बताया कि पहली नजर में उन्हें आकांक्षा से प्यार हो गया था। उन्होंने इंडस्ट्री में नए होने का नाटक कर बातचीत शुरू की, जबकि आकांक्षा ने उन्हें एक्टिंग के टिप्स दिए। धीरे-धीरे दोनों अच्छे दोस्त बन गए।
2016 में शादी और भव्य समारोह
गहरी दोस्ती और डेटिंग के बाद, गौरव ने 100 गुब्बारों वाले सेट पर आकांक्षा को प्रपोज किया। 23 नवंबर 2016 को कानपुर में शादी हुई। इस समारोह में हुसैन कुवाजेरवाला, टीना कुवाजेरवाला, पूजा बनर्जी और अनुज सचदेवा जैसे कई टीवी सितारे शामिल हुए। बिग बॉस 19 में गौरव ने बताया कि उनकी और आकांक्षा की उम्र में 9 साल का अंतर है, लेकिन यह उनके रिश्ते को प्रभावित नहीं करता। आकांक्षा ने भी कहा कि उनके सहज और आवेगी स्वभाव और गौरव के शांत और संतुलित स्वभाव ने उन्हें आदर्श जोड़ी बना दिया।
बच्चे न होने की वजह
गौरव और आकांक्षा ने अभी तक बच्चा नहीं किया है। दोनों ने खुलकर बताया है कि यह उनकी व्यक्तिगत पसंद है और वे अपने करियर और समय के अनुसार आगे बढ़ना चाहते हैं।