‘गीतांजलि’ की मासूम हीरोइन गिरिजा शेट्टार कहां हैं अब?
मणिरत्नम की वन-हिट वंडर एक्ट्रेस की कहानी फिर आई चर्चा में
1 months ago
Written By: अनिकेत प्रजापति
भारतीय सिनेमा की दुनिया में कई ऐसे कलाकार हैं, जो केवल एक फिल्म से दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए जगह बना लेते हैं। मणिरत्नम जैसे दिग्गज निर्देशक की फिल्म में काम करना हर कलाकार का सपना होता है, और यही सपना 1989 में गिरिजा शेट्टार ने पूरा किया था। ‘गीतांजलि’ में अपनी मासूम और चुलबुली अदाओं से गिरिजा ने लाखों दर्शकों का दिल जीता था। लेकिन इस बड़ी सफलता के बाद वह अचानक फिल्मों से गायब हो गईं। अब फैंस जानना चाहते हैं कि गिरिजा कहां हैं और आजकल क्या कर रही हैं। आइए जानते हैं उनकी पूरी कहानी।
नागार्जुन के साथ 'गीतांजलि' में चमकी किस्मत
1989 में रिलीज हुई मणिरत्नम की क्लासिक रोमांटिक फिल्म ‘गीतांजलि’ में नागार्जुन और गिरिजा शेट्टार की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। गिरिजा ने एक शरारती और खुशमिजाज लड़की गीतांजलि का किरदार निभाया था। आधी कन्नड़ और आधी ब्रिटिश पृष्ठभूमि वाली गिरिजा को इस फिल्म ने रातों-रात स्टार बना दिया। लेकिन सफलता के बाद भी किस्मत ने उनके लिए एक अलग रास्ता तय कर रखा था। लगभग एक दशक बाद उन्होंने अपनी दूसरी तेलुगु फिल्म ‘हृदयांजलि’ साइन की, लेकिन शूट पूरा होने के कुछ समय बाद ही उन्हें निजी वजहों से लंदन लौटना पड़ा।
आमिर खान की फिल्म छोड़नी पड़ी, हुआ बड़ा पछतावा
गिरिजा शेट्टार के करियर का सबसे बड़ा मोड़ तब आया, जब वह मंसूर खान और आमिर खान की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ का हिस्सा थीं। फिल्म में अंजलि का किरदार उन्हें मिला था, लेकिन लंदन जाने की मजबूरी के कारण उन्हें शूटिंग बीच में ही छोड़नी पड़ी।उनके बाहर होने के बाद ये रोल आयशा जुल्का के पास गया और फिल्म सुपरहिट हुई। गिरिजा ने बाद में एक इंटरव्यू में यह स्वीकार किया कि इस फिल्म को छोड़ना उनके जीवन का सबसे बड़ा पछतावा था। उन्होंने कहा था कि इस फैसले के बाद उन्होंने हिंदी फिल्में देखना तक बंद कर दिया था, क्योंकि यह बात उनके मन में हमेशा दर्द बनकर रही।
22 साल बाद फिल्मों में वापसी, फिर जीता दर्शकों का दिल
फिल्मों से दूरी के बावजूद गिरिजा हमेशा कला से जुड़ी रहीं। उन्होंने बताया था कि सिनेमा और बैले ने उनके अंदर बचपन से ही एक गहरी कला की आग जगाई थी। लंबे समय तक फिल्मी पर्दे से दूर रहने के बाद आखिरकार 2024 में गिरिजा ने कमबैक किया। उन्होंने प्राइम वीडियो की कन्नड़ फिल्म Ibbani Tabbila Illeyali में एक सिंगल मदर का किरदार निभाया। उनके इस प्रदर्शन को दर्शकों ने बेहद पसंद किया और एक बार फिर उनकी अभिनय क्षमता की चर्चा होने लगी।
अब कहां हैं गिरिजा शेट्टार?
आज गिरिजा लंदन में रहती हैं और फिल्मों से जुड़ी चुनिंदा परियोजनाओं पर ही काम करती हैं। वह शांत जीवन पसंद करती हैं, लेकिन उनका नाम आज भी ‘गीतांजलि’ की वजह से भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज है। उनकी कहानी साबित करती है कि एक ही फिल्म किसी कलाकार को अमर बना सकती है।