प्रेस कॉन्फ्रेंस में साउथ एक्ट्रेस गौरी किशन से वजन पर पूछ लिया विवादित सवाल,
एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस गौरी किशन उस समय चर्चा में आ गईं जब चेन्नई में उनकी आने वाली फिल्म ‘अदर्स’ के प्रेस मीट के दौरान उनसे उनके वजन को लेकर विवादित सवाल पूछा गया। यह घटना 7 नवंबर को फिल्म की रिलीज से पहले हुई थी। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में महिला कलाकारों के साथ होने वाले सेक्सिज्म पर खुलकर चर्चा शुरू कर दी। गौरी ने जिस आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया, उसने सबका दिल जीत लिया।
प्रेस मीट में हुआ विवाद
दरअसल, प्रेस मीट के दौरान गौरी किशन के को-स्टार आदित्य माधवन से एक पत्रकार ने पूछा कि फिल्म के एक सीन में उन्हें गौरी को उठाना था, तो क्या उन्हें इसके लिए मुश्किल हुई? इस सवाल के बाद माहौल अजीब हो गया। पहले तो गौरी को समझ नहीं आया कि ये सवाल उन पर तंज है, लेकिन बाद में उन्होंने महसूस किया कि यह एक तरह की बॉडी शेमिंग थी। कुछ दिन बाद एक और इंटरव्यू में उनसे वही सवाल दोहराया गया, तब एक्ट्रेस ने इस पर खुलकर अपनी राय रखी।
गौरी किशन ने दिया करारा जवाब
गौरी ने बेहद शांत और सटीक जवाब देते हुए कहा “मेरा वजन आपको क्यों परेशान कर रहा है? इसका फिल्म से क्या लेना-देना? हर महिला का शरीर अलग होता है। मैं यहां अपने टैलेंट की वजह से हूं, आपके वैलिडेशन की वजह से नहीं।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे ये सवाल मजेदार नहीं लगा। बॉडी शेमिंग को नॉर्मलाइज करना बंद करें। किसी को मोटा या पतला कहना कोई मजाक नहीं है। यह मेरे बारे में सवाल था और मुझे अपनी राय रखने का पूरा हक है।”
“मेरे काम की बात कीजिए, शरीर की नहीं”
गौरी किशन ने यह भी कहा कि मीडिया उनसे उनके किरदार या फिल्म की तैयारी के बारे में नहीं पूछता, बल्कि उनके लुक्स पर फोकस करता है। उन्होंने सवाल किया “क्या आप किसी मेल एक्टर से कभी उसके वजन के बारे में पूछेंगे?” गौरी ने कहा कि यह रवैया दिखाता है कि कैसे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई किया जाता है।
सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने किया सपोर्ट
गौरी के इस जवाब के बाद सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने उनकी तारीफ करते हुए X (ट्विटर) पर लिखा – “गौरी ने शानदार काम किया। इतनी कम उम्र में इस तरह की हिम्मत दिखाना काबिले तारीफ है। किसी भी पुरुष एक्टर से कभी उसके वजन के बारे में नहीं पूछा जाता।” सोशल मीडिया पर लोग अब गौरी के आत्मविश्वास और स्पष्ट बात कहने की सराहना कर रहे हैं।