7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं,
तीन बड़ी फिल्में
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
7 नवंबर, 2025 को बॉलीवुड में दर्शकों के लिए तीन बड़ी फिल्में रिलीज़ हुईं। इनमें सोनाक्षी सिन्हा स्टारर 'जटाधारा', यामी गौतम की 'हक' और रश्मिका मंदाना की 'द गर्लफ्रेंड' शामिल हैं। इन फिल्मों को लेकर पहले से ही दर्शकों में काफी उत्सुकता थी। सभी फिल्में अलग- अलग थीम और कलाकारों पर आधारित हैं। जबकि 'हक' यामी गौतम और इमरान हाशमी की दमदार परफॉर्मेंस के लिए चर्चित रही, 'जटाधारा' और 'द गर्लफ्रेंड' ने बॉक्स ऑफिस पर अलग प्रतिक्रिया पाई।
'हक' ने दिखाया दमदार प्रदर्शन
इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' को समीक्षकों और दर्शकों दोनों से शानदार रिस्पॉन्स मिला। यह फिल्म इंदौर के शाहबानो केस पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर आधारित है। जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.03 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल आया और यह 3.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इस तरह केवल दो दिनों में फिल्म ने कुल 5.38 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया।
'जटाधारा' का बॉक्स ऑफिस पर धीमा प्रदर्शन
सुपरनेचुरल थ्रिलर 'जटाधारा' में सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को ओपनिंग डे पर 1.07 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई घटकर 89 लाख रुपये रह गई। इस तरह, दो दिनों में फिल्म ने कुल 1.96 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया। दर्शकों और समीक्षकों से फिल्म को अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिली।
'द गर्लफ्रेंड' ने भी कमाई में साधारण प्रदर्शन किया
रश्मिका मंदाना की 'द गर्लफ्रेंड' को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.3 करोड़ रुपये कमाए और दूसरे दिन 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म में रश्मिका के साथ दीक्षित शेट्टी, अनु इमैनुएल, राव रमेश और रोहिणी भी मुख्य भूमिका में हैं। रश्मिका की पिछली फिल्म 'थामा' अब तक 120 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है और सिनेमाघरों में चल रही है।