हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया ने किया मूव ऑन,
अब नई पार्टनर संग दिखे दोनों – फैंस बोले, “नया साल, नई शुरुआत”
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अब अपनी जिंदगी में पूरी तरह आगे बढ़ चुके हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर अपनी नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा संग तस्वीरें साझा कर सब कुछ साफ कर दिया। फैंस के बीच इस पोस्ट ने हलचल मचा दी, क्योंकि लंबे समय से हार्दिक का नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया से जोड़ा जा रहा था। मगर अब क्रिकेटर ने यह साफ कर दिया है कि उन्होंने अपने पुराने रिश्ते को पीछे छोड़ दिया है और जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर दी है।
जैस्मिन वालिया का जवाब – “हर लड़की को आगे बढ़ना चाहिए” हार्दिक की पोस्ट के कुछ ही दिनों बाद उनकी एक्स गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया ने भी इंस्टाग्राम पर एक नई पोस्ट साझा की, जिसने सबका ध्यान खींच लिया। ‘बॉम डिग्गी डिग्गी’ जैसे सुपरहिट गाने से मशहूर हुई जैस्मिन ने अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं। हालांकि, खास बात ये रही कि उनके बॉयफ्रेंड का चेहरा पूरी तरह भूतिया मास्क से ढका हुआ था क्योंकि पोस्ट हैलोवीन थीम पर थी। पोस्ट के कैप्शन में जैस्मिन ने लिखा “हैप्पी हैलोवीन! आगे बढ़ रही हूं। हर लड़की को अपने बॉयफ्रेंड को ऐसे ही दिखाना चाहिए।” इस लाइन से उन्होंने साफ कर दिया कि वो भी अब अपने पिछले रिश्ते से निकल चुकी हैं और नई शुरुआत कर चुकी हैं।
हैलोवीन पर शेयर कीं तीन तस्वीरें जैस्मिन ने अपनी पोस्ट में तीन तस्वीरें साझा कीं पहली में वो कार में बॉयफ्रेंड संग बैठी नजर आईं, दूसरी एक क्लोजअप सेल्फी, और तीसरी में उनका पार्टनर उन्हें पीछे से गले लगाते हुए दिखा। फैंस ने इस पोस्ट को “क्यूट एंड फनी” बताया, जबकि कुछ ने कमेंट किया “हार्दिक और जैस्मिन, दोनों ने आगे बढ़कर अच्छा किया।”
हार्दिक-माहिका का रिश्ता अब पब्लिक उधर, हार्दिक पांड्या भी अपनी नई पार्टनर माहिका शर्मा के साथ खुलेआम नजर आने लगे हैं। दोनों को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर साथ देखा गया था। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर कपल फोटोज शेयर कीं और साथ में एक दिवाली पार्टी में भी पहुंचे। उनकी जोड़ी को फैंस ने “स्टाइलिश कपल” बताया।
नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद नया सफर आपको बता दें, हार्दिक की शादी पहले मॉडल-एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से हुई थी। दोनों का रिश्ता काफी समय तक सुर्खियों में रहा, लेकिन 2024 में उन्होंने अलग होने का फैसला लिया। हालांकि, दोनों अपने बेटे अगस्त्य की परवरिश साथ मिलकर कर रहे हैं और अक्सर उसके साथ प्यार भरे पल सोशल मीडिया पर साझा करते हैं।
दोनों ने दी नई जिंदगी को नई दिशा अब ऐसा लगता है कि हार्दिक और जैस्मिन, दोनों ही अपने बीते रिश्ते को पीछे छोड़कर नई दिशा में बढ़ चुके हैं। जहां हार्दिक माहिका संग नई कहानी लिख रहे हैं, वहीं जैस्मिन भी अपने जीवन में खुश नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने दोनों को शुभकामनाएं दीं “हर अंत, एक नई शुरुआत का संकेत होता है।”