Hera Pheri 3 की रिलीज डेट हुई रिवील,
बाबू भईया ने खुद किया खुलासा
1 months ago
Written By: anjali
बॉलीवुड की सबसे मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक हेरा फेरी के तीसरे पार्ट हेरा फेरी 3 को लेकर फैंस की उम्मीदें अब धीरे-धीरे पूरी होती नजर आ रही हैं। फिल्म से जुड़ी कंट्रोवर्सी और परेश रावल के वापस लौटने के बाद अब अक्षय कुमार ने आधिकारिक घोषणा का इंतजार करने को कहा है।
क्या था विवाद?
कुछ समय पहले परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी थी, जिसके बाद यह मामला कानूनी झगड़े तक पहुंच गया। अक्षय कुमार ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा था, जिसके बाद यह अफवाह फैल गई कि यह सब एक पब्लिसिटी स्टंट था। हालांकि, अक्षय ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस बात को साफ कर दिया।
अक्षय कुमार का बयान:
"परेश रावल के साथ हमारा कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं था। चीजें लीगल मामले में चली गई थीं, लेकिन अब सब ठीक हो चुका है। हम जल्द ही फिल्म की ऑफिशियल घोषणा करेंगे।"
कब रिलीज होगी हेरा फेरी 3?
परेश रावल ने हाल ही में एक फैन को जवाब देते हुए फिल्म की रिलीज डेट को लेकर बड़ा हिंट दिया था। फैन ने उनसे "मिस्टर तेजा, हम बाबू भाई का इंतजार कर रहे हैं" लिखा, जिस पर परेश ने जवाब दिया – "जल्दी, जल्दी। अगले मानसून से पहले।" इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हेरा फेरी 3 2026 की पहली छमाही में रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी तक प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई गई है।

क्या होगी फिल्म की स्टोरी?
पहले दो पार्ट्स की तरह इस बार भी फिल्म में राजू (अक्षय कुमार), बाबू भाई (परेश रावल) और श्याम (सुनील शेट्टी) की जोड़ी दर्शकों को हंसाने वाली है। फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर भी काफी सख्ती बरती जा रही है, ताकि यह पहले दो पार्ट्स जितनी ही हिट साबित हो।
फैंस की प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। कई यूजर्स ने ट्वीट करके "बाबू भाई वापसी करो!" जैसे मेंशन्स किए हैं। फिल्म का टीजर या पोस्टर रिलीज होते ही ट्रेंड करने की उम्मीद है।