जयदीप अहलावत: 'पाताल लोक' से लेकर 'द फैमिली मैन 3' तक,
अभिनय की मिसाल बने अभिनेता
1 months ago Written By: Aniket prajapati
मुंबई, 27 नवंबर 2025: बॉलीवुड अभिनेता जयदीप अहलावत ने पिछले दो दशकों में अपने अभिनय से दर्शकों और आलोचकों दोनों का दिल जीत लिया है। 2010 में प्रियदर्शन की फिल्म 'खट्टा मीठा' से करियर की शुरुआत करने वाले जयदीप ने लगातार यादगार किरदार निभाए और खुद को इंडस्ट्री में स्थापित किया। उन्हें आज नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी जैसी श्रेणी में गिना जाता है। उनकी फिल्मों और वेब सीरीज में बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें हिंदी सिनेमा के सबसे प्रभावशाली अभिनेताओं में शामिल कर दिया है।
फिल्म और वेब की दुनिया में पहचान जयदीप अहलावत ने 'खट्टा मीठा', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'कमांडो', 'राजी', 'लस्ट स्टोरीज', 'अजीब दास्तान्स', 'संदीप और पिंकी फरार', 'एन एक्शन हीरो', 'थ्री ऑफ अस' और 'महाराज' जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि उनकी असली पहचान वेब सीरीज 'पाताल लोक' से आई, जिसमें उन्होंने 'हाथीराम चौधरी' का किरदार निभाया। इसके अलावा 'द फैमिली मैन सीजन 3', 'बार्ड ऑफ ब्लड', 'ब्लडी ब्रदर्स', 'द ब्रोकन न्यूज' जैसी श्रृंखलाओं में भी उन्होंने अपनी ताकत दिखाई।
पर्सनल लाइफ में लो-प्रोफाइल करियर की इतनी सफलता के बावजूद जयदीप की निजी जिंदगी काफी साधारण और शांत है। उनकी पत्नी ज्योति हुड्डा लाइमलाइट से दूर रहती हैं। कपल सोशल मीडिया पर कम ही दिखाई देता है। जयदीप के इंस्टाग्राम पर लगभग 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं, लेकिन उनके पोस्ट ज्यादातर उनके काम से जुड़े होते हैं। वहीं, ज्योति हुड्डा डांसर हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2079 फॉलोअर्स के साथ डांस वीडियो और तस्वीरें शेयर करती हैं।
क्यों खास है उनकी शादी जयदीप और ज्योति की मुलाकात FTII में हुई थी। कॉलेज के दिनों में जयदीप उनके सीनियर थे। कोर्स खत्म होने के बाद उन्होंने शादी कर ली। उनके दोस्त विजय वर्मा ने बताया कि दोनों के लिए शादी तय थी और सब बेहद खुश थे। यह जोड़ी हमेशा अपनी निजी जिंदगी को पब्लिक से दूर रखना पसंद करती है, इसलिए उनके साथ की तस्वीरें बहुत कम दिखाई देती हैं।