जेलर 2: रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म का सीक्वल,
नई स्टार कास्ट के साथ अगले साल रिलीज
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
सुपरस्टार रजनीकांत की 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर का बहुप्रतीक्षित सीक्वल जेलर 2 अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। इस फिल्म में रजनीकांत अपने पहले हिस्से में निभाए गए किरदार ‘टाइगर’ मुथुवेल पांडियन के रूप में लौटेंगे। इसके अलावा योगी बाबू, राम्या कृष्णन और कन्नड़ स्टार शिवा राजकुमार भी अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए दर्शकों के सामने आएंगे। नेल्सन दिलीपकुमार, जिन्हें केवल नेल्सन के नाम से जाना जाता है, ने पहले भाग का निर्देशन किया था और अब वह इसी सीक्वल का निर्देशन कर रहे हैं।
नई स्टार कास्ट और विद्या बालन की एंट्री जेलर 2 में कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। एस. जे. सूर्या, सूरज वेंजरामुडु और मिथुन चक्रवर्ती इस बार मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार विद्या बालन तमिल सिनेमा में इस फिल्म के जरिए अपनी शुरुआत करेंगी। वह मिथुन चक्रवर्ती की सबसे बड़ी बेटी की भूमिका निभाएंगी। इससे पहले विद्या ने 2019 में कानूनी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘नरकोंडा पारवाई’ में छोटी भूमिका निभाई थी, जो अमिताभ बच्चन की 2016 की फिल्म ‘पिंक’ का रीमेक थी।
चेन्नई में चल रही फिल्म की शूटिंग फिल्म की शूटिंग फिलहाल चेन्नई में चल रही है और जनवरी तक पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू होने की संभावना है। चेन्नई शेड्यूल पूरा करने के बाद, टीम अक्टूबर के अंत से गोवा में दो महीने के शेड्यूल के लिए रवाना होगी। पिछले महीने, कुली स्टार ने केरल शेड्यूल पूरा करने के बाद चेन्नई एयरपोर्ट पर कई पपराज़ियों को दिखा। इस दौरान फिल्म के सेट और कलाकारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं।
अगले साल होगी रिलीज रजनीकांत ने कहा था कि जेलर 2 जून 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रिलीज की तारीख 12 जून 2026 हो सकती है, लेकिन रजनीकांत की टीम ने इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। जेलर 2023 में सुपरहिट रही थी और अब इसके सीक्वल में रजनीकांत एक्शन के नए अंदाज में नजर आएंगे। मिथुन चक्रवर्ती भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाएंगे और दर्शकों को रोमांचक अनुभव देने की तैयारी में हैं।