सनी देओल और रणदीप हुड्डा की नई फिल्म 'जाट' पर मचा बवाल,
जालंधर में एफआईआर दर्ज
6 days ago Written By: NEWS DESK
पंजाब के जालंधर में बॉलीवुड फिल्म 'जाट' को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म के खिलाफ ईसाई समुदाय ने ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ईसा मसीह और ईसाई धर्म में पूज्य मानी जाने वाली पवित्र वस्तुओं का अनादर किया है।
क्या है मामला? जानकारी के अनुसार, जालंधर के सदर थाने में इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, फिल्म के निर्देशक गोपी चंद और निर्माता नवीन मालिनेनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
ईसाई समाज ने जताया रोष पिछले कुछ दिनों से पंजाब के कई हिस्सों में ईसाई समाज द्वारा इस फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था। समुदाय के लोगों का कहना है कि फिल्म में ऐसे दृश्य और संवाद दिखाए गए हैं, जो उनके धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मामला प्रदर्शन को देखते हुए जालंधर पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। इस मामले की जांच की जा रही है और फिल्म से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है।
सोशल मीडिया पर भी विरोध फिल्म 'जाट' को लेकर सोशल मीडिया पर भी विरोध की लहर देखी जा रही है। कई यूज़र्स ने फिल्म के कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई है और मेकर्स से माफी की मांग की है।