जय भानुशाली और माही विज के रिश्ते में आई दरार,
क्या सच में हो गया तलाक, जानिए पूरी कहानी
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
टीवी इंडस्ट्री का मशहूर कपल जय भानुशाली और माही विज अब अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जय और माही ने कुछ महीने पहले तलाक फाइल किया था और अब उनका डिवोर्स फाइनल भी हो चुका है। बताया जा रहा है कि जुलाई-अगस्त 2025 में दोनों कानूनी रूप से अलग हो चुके हैं। इससे पहले भी जुलाई में उनके तलाक की खबरें सामने आई थीं, लेकिन तब इस पर किसी ने प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
कुछ महीने पहले लिया अलग होने का फैसला रिपोर्ट के मुताबिक, जय भानुशाली और माही विज के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी। दोनों के बीच मनमुटाव इतना बढ़ गया कि उन्होंने कुछ समय से अलग रहना शुरू कर दिया था। कपल ने रिश्ते को बचाने की कई कोशिशें कीं, लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार दोनों ने शांतिपूर्वक अलग होने का फैसला ले लिया।
तलाक और बच्चों की कस्टडी पर भी फैसला खबरों के अनुसार, जय और माही का तलाक जुलाई-अगस्त में फाइनल हो चुका है। दोनों के बच्चों की कस्टडी को लेकर भी फैसला लिया जा चुका है, हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। न ही जय और न ही माही ने इस पर कोई सार्वजनिक बयान जारी किया है।
तीन बच्चों के माता-पिता हैं जय और माही जय भानुशाली और माही विज ने साल 2011 में शादी की थी। दोनों तीन बच्चों के माता-पिता हैं। साल 2019 में माही ने अपनी बेटी तारा को जन्म दिया था। इससे पहले दोनों अपने दो गोद लिए बच्चों राजवीर और खुशी की परवरिश करते आ रहे हैं। ये तीनों ही बच्चों के साथ काफी क्लोज बंधन शेयर करते थे।
क्या है तलाक की असली वजह? रिपोर्ट के अनुसार, माही और जय के रिश्ते में दूरियां तब आने लगीं जब माही को जय पर ट्रस्ट इश्यूज होने लगे। पहले दोनों साथ में व्लॉग बनाते थे, सोशल मीडिया पर फोटो-वीडियो शेयर करते थे, लेकिन यह सब धीरे-धीरे बंद हो गया। आखिरी बार दोनों को अगस्त में अपनी बेटी तारा के जन्मदिन पर साथ देखा गया था। इसके बाद से ही कपल के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गईं।