विश्व कप की जीत के बाद ‘बिग बॉस 19’ में दिखीं झूलन गोस्वामी और अंजुम चोपड़ा,
सलमान खान संग किया जश्न
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
भारत की ऐतिहासिक आईसीसी महिला विश्व कप जीत के बाद पूरा देश खुशी मना रहा है। इसी जश्न के बीच भारत की दो दिग्गज क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और अंजुम चोपड़ा ‘बिग बॉस 19’ के सेट पर नजर आईं। रविवार को वीकेंड का वार एपिसोड में दोनों पूर्व खिलाड़ी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से मिलने पहुंचीं। शो के सेट से झूलन ने तस्वीरें साझा कीं और अपने अनुभव को ‘अविस्मरणीय रात’ बताया।
सलमान खान संग शेयर किया मंच
झूलन गोस्वामी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “यह महीना कई यादगार पलों से भरा रहा है, और यह रात निश्चित रूप से उनमें से एक थी। सलमान खान और अंजुम चोपड़ा के साथ बिग बॉस 19 के मंच पर समय बिताना शानदार अनुभव रहा। आप सभी को ये मजेदार पल देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।” दोनों क्रिकेटरों ने शो में भारत की महिला टीम की विश्व कप जीत का जश्न भी मनाया और टीम की मेहनत को सलाम किया।
भारत की महिला टीम बनी विश्वविजेता
2005 और 2017 के फाइनल में हार के बाद आखिरकार भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया। फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराया। इस मैच में शेफाली शर्मा ने 87 रन बनाए और दो विकेट लिए, जबकि दीप्ति शर्मा ने 58 रन और पांच विकेट लेकर ऑलराउंड प्रदर्शन किया। दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन टीम की जीत की बड़ी वजह बना। झूलन गोस्वामी ने एक्स पर लिखा, “इंतजार लंबा था, लेकिन खुशी बेजोड़ है।” वहीं अंजुम चोपड़ा ने कहा, “लड़कियों ने हमारे सपनों को साकार किया है और अब महिला क्रिकेट का सुनहरा युग शुरू हो गया है।”
झूलन और अंजुम का शानदार करियर
विश्व कप फाइनल के दौरान झूलन और अंजुम प्रसारणकर्ता के रूप में मौजूद थीं। जीत के बाद दोनों ने मैदान पर टीम के साथ जश्न मनाया। हरमनप्रीत कौर को गले लगाते हुए झूलन भावुक हो उठीं। झूलन महिला वनडे में 255 विकेट लेकर सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने कुल 12 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और सभी प्रारूपों में 355 विकेट लिए। महिला टेस्ट में उन्होंने 12 मैचों में 44 विकेट झटके, जबकि टी20 में उनके नाम 56 विकेट हैं। अंजुम चोपड़ा ने भी 150 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और महिला क्रिकेट को नई पहचान दिलाई।