जरीन खान की प्रेयर मीट में पहुंचे जितेंद्र,
अचानक गिरे फर्श पर — फैंस हुए चिंतित
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की मां और दिग्गज अभिनेता संजय खान की पत्नी जरीन खान का 7 नवंबर को निधन हो गया था। सोमवार, 11 नवंबर को मुंबई में जरीन खान की प्रार्थना सभा रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए। इस दौरान एक पल ऐसा आया जिसने सभी को डरा दिया — दिग्गज अभिनेता जितेंद्र अचानक फर्श पर गिर गए। 83 साल की उम्र में यह हादसा देखकर वहां मौजूद लोग घबरा गए, हालांकि राहत की बात यह रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई।
प्रेयर मीट में हादसा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जितेंद्र अपनी कार से उतरकर आगे बढ़ते दिखते हैं। लेकिन नीचे की सीढ़ी नजर न आने के कारण उनका पैर फिसल जाता है और वे फर्श पर गिर जाते हैं। गिरते ही सिक्योरिटी गार्ड और अन्य लोग उन्हें तुरंत उठाने के लिए दौड़ पड़ते हैं। कुछ सेकंड में जितेंद्र को संभाल लिया जाता है। इसके बाद उन्होंने कैमरे की ओर देखकर हल्की मुस्कान दी, जिससे फैंस को राहत मिली।
फैंस हुए चिंतित वीडियो वायरल होने के बाद फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा, “क्या वे ठीक हैं?” और “भगवान करे उन्हें चोट न लगी हो।” वहीं कुछ फैंस ने उनकी जिंदादिली की तारीफ की, क्योंकि बाहर निकलते समय जितेंद्र ने मजाकिया अंदाज में उन्हीं सीढ़ियों के पास दोबारा जाकर हल्के-फुल्के अंदाज में उछलकर दिखाया, जिससे सभी के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
जरीन खान को दी गई अंतिम विदाई जरीन खान एक जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर थीं और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय खान की पत्नी तथा सुजैन खान की मां थीं। उन्होंने 7 नवंबर को 81 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार, हिंदू रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया गया। सोमवार को हुई प्रार्थना सभा में बॉलीवुड के कई नामी सितारे पहुंचे — जिनमें ऋतिक रोशन, सबा आजाद, अमीषा पटेल, रानी मुखर्जी, मलाइका अरोड़ा, टीना अंबानी, सैफ अली खान, और रंजीत जैसे कलाकार शामिल थे। सभी ने जरीन खान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।