जॉली एलएलबी 3 की ओटीटी रिलीज की तारीख आई सामने,
15 दिनों में 100 करोड़ पार करके छाई थी सिनेमाघरों में
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम ड्रामा 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और दर्शकों को खूब भा गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म ने रिलीज के मात्र 15 दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। फिल्म को दर्शकों और आलोचकों से सकारात्मक रिस्पॉन्स मिला और इसकी कामयाबी बॉक्स ऑफिस पर भी दिखी। जो लोग थिएटर में नहीं देख पाए थे, वे अब इसकी ओटीटी रिलीज़ का इंतजार कर रहे थे और अब इसकी ओटीटी डिटेल भी सामने आ गई है।
कब और किस प्लेटफॉर्म पर होगी ओटीटी रिलीज़ निर्देशक सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी यह तीसरी फिल्म फ्रैंचाइज़ी का नया भाग है। फिल्म का थिएट्रिकल रन अब ख़त्म होने को है और खबर है कि 'जॉली एलएलबी 3' 14 नवंबर को नेटफ्लिक्स और जियो हॉटस्टार पर एक साथ रिलीज़ होने की उम्मीद है। यानी 14 नवंबर से दर्शक इसे अपने घर पर भी देख सकेंगे।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का सफर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाई। घरेलू स्तर पर यह फिल्म 117 करोड़ रुपए से ज़्यादा कमा चुकी है। वहीं, वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 138 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी ने फिल्म में हँसाने और रुलाने दोनों ही पल दिए, जिस वजह से दर्शकों ने इस कोर्टरूम ड्रामा को पसंद किया।
फिल्म के किरदार और फ्रैंचाइज़ी की खासियत पहले भाग में अरशद वारसी ने जॉली का किरदार निभाया था और दूसरे भाग में अक्षय कुमार ने यह भूमिका की थी। तीसरे भाग में दोनों ही कलाकार अपने-अपने जॉली किरदार दोहराते हुए नज़र आए हैं। दोनों के बीच की केमिस्ट्री और कोर्टरूम की मज़बूत पटकथा ही फिल्म की बड़ी खूबी रही।
दोनों एक्टर्स के आगामी प्रोजेक्ट्स वर्क फ्रंट पर अक्षय कुमार के पास ‘भूत बंगला’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘हेरा फेरी 3’ और ‘शैतान’ जैसी फिल्में लाइन में हैं। वहीं अरशद वारसी अभी हाल ही में ‘बंदा सिंह चौधरी’ में दिखे थे और उन्होंने नेटफ्लिक्स की ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में गफूर भाई के रूप में कैमियो भी किया है।