जॉली एलएलबी 3 की क्यों बढ़ी अचानक कमाई,
सामने आई बड़ी वजह
1 months ago Written By: ANJALI
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने न सिर्फ ओपनिंग डे पर शानदार कलेक्शन किया, बल्कि दूसरे दिन कमाई में और भी जबरदस्त उछाल दिखाया।
ओपनिंग डे से दूसरे दिन तक का कलेक्शन
फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन कमाई और बढ़कर 20 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जिससे फिल्म का कुल कलेक्शन 32.75 करोड़ रुपये हो गया। यह साफ इशारा है कि फिल्म दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है और दूसरे दिन दर्शकों का उत्साह और बढ़ा।
दूसरे दिन कमाई बढ़ने की वजह
इस बढ़ोतरी के पीछे कई वजहें हैं: पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और कहानी: फिल्म की कहानी और मनोरंजक कॉमिक टाइमिंग दर्शकों को खूब भा रही है। अक्षय कुमार और अरशद वारसी की एक्टिंग: दोनों कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस ने फिल्म की क्वालिटी और मज़ा बढ़ा दिया। बेहतर रिव्यू और डायरेक्शन: फिल्म को मिले अच्छे रिव्यू ने भी दर्शकों को थिएटर तक खींचा। शोज में बढ़ोतरी: सबसे बड़ी वजह फिल्म के शोज में बेतहाशा वृद्धि रही। 1000 से ज्यादा शोज बढ़ाए गए, कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे पर फिल्म को 10,300 शोज मिले, जो किसी भी फिल्म के लिए अच्छी शुरुआत मानी जाती है। दूसरे दिन यानी शनिवार को शोज की संख्या 1,000 से ज्यादा बढ़ाकर 10,430 कर दी गई।
फिल्म का कलेक्शन कर रहा कमाल
शोज की इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण था पहले दिन मिले शानदार रिएक्शन और प्रीसेल्स का रिकॉर्ड। दूसरे दिन प्रीसेल्स के जरिए 5.7 करोड़ रुपये की टिकटें पहले ही बिक गई थीं, जो पहले दिन की 3.73 करोड़ रुपये की प्रीसेल्स से 76.47 प्रतिशत ज्यादा है। 'जॉली एलएलबी 3' का ओपनिंग डे से दूसरे दिन तक का धमाकेदार कलेक्शन दर्शाता है कि फिल्म ने कॉमिक टाइमिंग, कहानी और बढ़िया मार्केटिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। बढ़ती शोज की संख्या और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते आने वाले दिनों में भी फिल्म के कलेक्शन में तेजी आने की संभावना है।