जॉली एलएलबी 3 ने तोड़ा रिकॉर्ड,
वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन
1 months ago Written By: ANJALI
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर Jolly LLB 3 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने रिलीज़ के पहले वीकेंड में जबरदस्त कमाई की और पांचवे दिन तक आते-आते कई फिल्मों के रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
5 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, Jolly LLB 3 ने पांचवें दिन 6.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 65.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। वहीं वर्ल्डवाइड स्तर पर फिल्म ने अब तक 91.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।
किन फिल्मों का टूटा रिकॉर्ड?
सिर्फ 5 दिनों के अंदर Jolly LLB 3 ने 5 बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में मलयालम फिल्म Little Hearts, टाइगर श्रॉफ की Bhaagi 4, जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की Param Sundari, अजय देवगन की Son of Sardaar 2, और तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी की Dhadak 2 शामिल हैं।
स्पष्ट है कि अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी वाली Jolly LLB 3 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और शुरुआती दिनों में ही कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ चुकी है।