Jolly LLB 3 के नहीं छट रहे संकट के बादल,
जानें कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
1 months ago
Written By: ANJALI
‘जॉली एलएलबी 3’ इस साल की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस बार फ्रेंचाइजी में अरशद वारसी, अक्षय कुमार और सौरभ शुक्ला की तिकड़ी कोर्टरूम में जबरदस्त धमाल मचाने आ रही है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है।
जॉली एलएलबी 3 कब होगी रिलीज?
फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट 2013 में आया था, जिसमें अरशद वारसी ने लीड रोल निभाया था। इसके बाद 2017 में अक्षय कुमार ने लीड लेकर ‘जॉली एलएलबी 2’ दी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 117 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर धमाल मचाया था।
अब तीसरा पार्ट 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।
जॉली एलएलबी 3 स्टार कास्ट
अक्षय कुमार
अरशद वारसी
अमृता राव
हुमा कुरैशी
सौरभ शुक्ला
गजराज राव
अन्नू कपूर
जॉली एलएलबी 3 का बजट
फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है और मेकर्स ने इसके बजट की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार फिल्म का बजट पिछली दोनों फिल्मों से कम रखा गया है।
जॉली एलएलबी 3 का प्लॉट
फिल्म की कहानी दो जॉली (अक्षय और अरशद) और एक अदालत के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों वकील कोर्टरूम में आमने-सामने होंगे, जिससे मजेदार बहस और कानूनी दांव-पेंच देखने को मिलेंगे। वहीं, जज त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) इस बार दो-दो जॉली के बीच फंसे नजर आएंगे।