काजोल ने बच्चों संग शेयर की स्पेशल फोटो, बोलीं—"पेरेंटिंग सबसे मुश्किल,
लेकिन सबसे खूबसूरत एहसास"
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
बाल दिवस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपने फैंस को एक प्यारा सरप्राइज़ दिया। काजोल ने अपने बेटे युग और बेटी न्यासा देवगन के साथ दो सुंदर तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा। उन्होंने कहा “आज बाल दिवस है और आज मैं खुलकर कह सकती हूं कि बच्चों की देखभाल ‘बहुत काम’ है, लेकिन जब सब ठीक चलता है, तो ये दुनिया का सबसे अच्छा एहसास बन जाता है… सभी बच्चों और उन अद्भुत माता-पिता के लिए जो उन्हें प्यार करते हैं। क्या हम रात 8 बजे के बाद इन्हें छोटा कर सकते हैं, प्लीज़?”
मां बनने के एक महीने बाद सेट पर लौट आई थीं काजोल
कई लोग यह नहीं जानते कि काजोल इंडस्ट्री में ‘डेडिकेशन’ की मिसाल मानी जाती हैं। हाल ही में ‘Too Much with Kajol & Twinkle’ शो में, जब ट्विंकल खन्ना और काजोल से फराह खान बातचीत कर रही थीं, तब फराह ने एक दिलचस्प किस्सा बताया। उन्होंने कहा कि काजोल ने बच्चे को जन्म देने के सिर्फ एक महीने बाद ही काम पर वापसी कर ली थी। फराह ने बताया कि फिल्म ‘कल हो ना हो’ के एक गाने की शूटिंग के दौरान काजोल ने कैमियो किया था और उस समय वह बिल्कुल नई मां बनी थीं। उन्हें कोरियोग्राफी को इस तरह डिजाइन करना पड़ा कि काजोल पेट पर ज़ोर न पड़े। फराह ने कह“काजोल ने अभी-अभी बच्चे को जन्म दिया था और फिर भी शूट पर लौट आईं। यह वाकई अद्भुत था।”
फराह ने की काजोल के साहस की तारीफ
फराह खान ने काजोल के प्रोफेशनल कमिटमेंट की जमकर तारीफ की और कहा कि इतनी जल्दी सेट पर लौटना किसी मजबूत और समर्पित कलाकार के बस की ही बात है। यह पहली बार नहीं है जब काजोल ने अपने निजी जीवन में कठिन दौर के बावजूद काम को प्राथमिकता दी हो।
काजोल ने झेला था मुश्किल दौर
एक पुराने इंटरव्यू में काजोल ने खुलासा किया था कि ‘कभी खुशी कभी गम’ की शूटिंग के दौरान वह गर्भवती थीं। दुखद रूप से, फिल्म की रिलीज़ के आसपास उनका गर्भपात हो गया था। इसके बाद भी उन्हें एक और गर्भपात का सामना करना पड़ा, जिसे उन्होंने अपने जीवन का सबसे दर्दनाक और भावनात्मक दौर बताया। इसके बावजूद वह एक मजबूत मां और शानदार कलाकार बनकर दर्शकों के सामने खड़ी रहीं।