कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने मम्मी-पापा,
घर में गूंजी किलकारियां
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में शुमार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। शादी के चार साल बाद अब दोनों माता-पिता बन गए हैं। इस खबर को दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उनका बेबी बॉय इस दुनिया में आ गया है। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट आते ही वायरल हो गया और फैंस और फिल्मी सितारे कपल को बधाई देने लगे। कैटरीना और विक्की की यह नई शुरुआत उनके जीवन का एक खास अध्याय है।
कैटरीना और विक्की ने दी खुशखबरी कपल ने इंस्टाग्राम पर एक कोलैब पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था 'ब्लेस्ड'। इसके साथ ही एक ग्राफिक भी साझा किया गया, जिसमें क्रेडिल पर टेडी रखा हुआ था और कैप्शन में लिखा था, "हमारी खुशियों का बंडल आ गया है। बहुत सारे प्यार और ग्रैटिट्यूड के साथ हम अपने बेबी बॉय का इस दुनिया में स्वागत कर रहे हैं। 7 नवंबर 2025, कैटरीना और विक्की।" पोस्ट के वायरल होते ही फैंस और फिल्मी सितारों ने कपल को ढेरों बधाई और आशीर्वाद दिया।
फैंस और सितारों का रिएक्शन इस खुशखबरी पर फैंस और फिल्मी सितारे कमेंट कर रहे हैं। मनीष पॉल ने लिखा, "आप दोनों और पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई।" वहीं गुनीत मोंगा ने भी लिखा, "बहुत-बहुत बधाई और ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद।" पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर कैटरीना और विक्की की कई तस्वीरें और वीडियोज चर्चा में थीं और फैंस बेसब्री से इस घोषणा का इंतजार कर रहे थे।
कैटरीना और विक्की की लव स्टोरी और शादी कैटरीना और विक्की की लव स्टोरी बॉलीवुड की सबसे चर्चित कहानियों में से एक है। 2019 में दोनों का नाम एक साथ जुड़ा। विक्की कौशल ने एक चैट शो में मज़ाक में कैटरीना को प्रपोज किया था, और इसके बाद कॉफी विद करण में भी उन्होंने कैट का नाम लिया। लंबे समय तक अपने रिश्ते को निजी रखने के बाद, 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में उन्होंने सात फेरे लिए। शादी में सिर्फ करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए थे। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की यह खुशखबरी उनके फैंस के लिए बेहद खास है और अब कपल अपने जीवन के नए अध्याय पैरेंटहुड का आनंद ले रहा है।