कैटरीना के बेबी बंप की फोटोज हुई वायरल,
फैंस हुए खुश
1 months ago Written By: ANJALI
पिछले कुछ समय से Katrina Kaif और Vicky Kaushal को लेकर मीडिया और फैंस के बीच लगातार रूमर्स चल रहे हैं कि यह कपल जल्द ही माता-पिता बनने वाला है। हालांकि, दोनों ने अभी तक इस खबर को ना तो कंफर्म किया है और ना ही खारिज किया है।
कैटरीना का बेबी बंप फ्लॉन्ट
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें Katrina Kaif मैरून गाउन में पोज़ देती हुई नजर आ रही हैं और साथ ही अपने बेबी बंप को भी फ्लॉन्ट कर रही हैं। अभी यह साफ नहीं है कि यह तस्वीर उनके मैटरनिटी फोटोशूट की है या किसी एड शूट की।
फैंस ने दी बधाई
तस्वीर वायरल होते ही फैंस ने अभिनेत्री को बधाई देना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपने कमेंट्स में खुशी और एक्साइटमेंट जताई। एक यूज़र ने लिखा, "उनके लिए बहुत खुश हूँ… बधाई!" तो वहीं, दूसरे ने लिखा, "मेरे अंदर का 14 साल का फैन चीख रहा है. बधाई हो."
प्रेग्नेंसी की अफवाहें कैसे शुरू हुईं?
Katrina Kaif की प्रेग्नेंसी को लेकर अटकलें 30 जुलाई से शुरू हुई थीं। उस समय मुंबई के एक फेरी पोर्ट पर उनका और Vicky Kaushal का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में Katrina ने ओवरसाइज़्ड व्हाइट शर्ट और बैगी पैंट पहने हुए देखा गया था। उनके सावधानी से चलने और कैज़ुअल आउटफिट ने फैंस में प्रेग्नेंसी के रूमर्स को और तेज कर दिया।
विक्की-कैटरीना की शादी
Vicky Kaushal और Katrina Kaif ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेज फोर्ट, सवाई माधोपुर में ग्रैंड वेडिंग की थी। तब से लेकर अब यह कपल बॉलीवुड और फैंस के लिए हमेशा चर्चा में रहा है।
फैंस की उम्मीद
अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब यह कपल अपने पहले बच्चे की खुशखबरी फैंस के साथ साझा करेगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बेबी बंप की तस्वीर ने उनके उत्साह और एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। यह भी देखें -