कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 को पहले हफ्ते ही मिल गया पहला करोड़पति,
क्या जीत पाएंगे 7 करोड़ का सवाल
1 months ago
Written By: anjali
अमिताभ बच्चन का क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 इस बार शुरुआत से ही चर्चा में है। शो का नया सीजन 11 अगस्त से शुरू हुआ और पहले ही हफ्ते में दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज मिल गया। इस सीजन के पहले ही हफ्ते में शो को उसका पहला करोड़पति मिल गया है।
आदित्य कुमार बने पहले करोड़पति
उत्तराखंड के आदित्य कुमार शो के पहले करोड़पति बने हैं। चैनल ने इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद से ही दर्शकों में उत्साह और बढ़ गया है। खास बात यह है कि आदित्य सिर्फ करोड़पति ही नहीं बने, बल्कि उन्होंने 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल तक पहुंचने का मौका भी हासिल किया है।
7 करोड़ के सवाल तक करेंगे कोशिश
प्रोमो में देखा गया कि आदित्य अमिताभ बच्चन से अपने कॉलेज दिनों का एक मजेदार किस्सा साझा करते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक बार दोस्तों के साथ प्रैंक किया था कि वो केबीसी के लिए सिलेक्ट हो गए हैं। सभी दोस्तों ने शूटिंग की तैयारी भी कर ली थी, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि यह सिर्फ मजाक था। इस किस्से को सुनकर अमिताभ बच्चन हंस पड़े और आदित्य से कहा – “पहुंचा ही नहीं, बहुत ऊपर पहुंच गए हैं आप।”
बातचीत के दौरान जब आदित्य ने कहा कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा कि वो यहां तक पहुंच गए हैं, तो बिग बी ने जवाब दिया – “आप ऊपर तक जाएंगे सात करोड़।” अब देखना दिलचस्प होगा कि आदित्य रिस्क लेकर 7 करोड़ का सवाल खेलते हैं या नहीं, और अगर खेलते हैं तो क्या वो इसे जीत पाते हैं।