बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार विजय देवरकोंडा,
सिनेमाघरों में लगी फैंस की भीड़
1 months ago
Written By: anjali
तेलुगु सिनेमा के यंग टाइगर विजय देवरकोंडा की नई फिल्म 'किंगडम' आज (31 जुलाई) को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। तीन साल बाद एक्शन अवतार में लौटे विजय की यह फिल्म पहले से ही काफी चर्चा में थी, और अब रिलीज़ के बाद दर्शकों के रिव्यू ने इसकी हाइप को सही साबित कर दिया है।
क्या है 'किंगडम' की कहानी?
'किंगडम' एक स्पाई एक्शन थ्रिलर है, जिसे गौतम तिन्ननुरी ने डायरेक्ट और लिखा है। फिल्म में विजय देवरकोंडा के अलावा सत्यदेव और अनिरुद्ध रविचंद्रन (संगीत) जैसे टैलेंट्स ने अपना जादू बिखेरा है। फिल्म के टीज़र, पोस्टर और ट्रेलर ने दर्शकों का इंतज़ार और बढ़ा दिया था, और अब शुरुआती रिव्यू बताते हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है।
दर्शकों ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर मिक्स्ड से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं। कई दर्शकों ने फिल्म के पहले हाफ की तारीफ की है, जबकि कुछ को सेकंड हाफ थोड़ा कमज़ोर लगा।
एक यूजर ने कहा: "पहला हाफ धांसू था! अनिरुद्ध का BGM माइंड-ब्लोइंग था, और विजय ने शानदार परफॉर्म किया। सेकंड हाफ भी अच्छा है, लेकिन पहले जितना नहीं।"
दूसरे ने लिखा: "किंगडम की स्टार कास्ट ने जबरदस्त काम किया है। विजय का एक्शन और सत्यदेव का एक्टिंग दमदार है।"
किसी ने संगीत की तारीफ करते हुए कहा: "अनिरुद्ध रविचंद्रन का म्यूजिक फिल्म को और भी बेहतर बना देता है। इंटरवल ब्लॉक तकरीबन परफेक्ट है!"
क्या 'किंगडम' विजय का कमबैक साबित होगी?
विजय देवरकोंडा की पिछली फिल्म 'लाइगर' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, जिसके बाद उन पर काफी सवाल उठे थे। लेकिन 'किंगडम' में उनके एक्शन और स्क्रीन प्रेजेंस ने दर्शकों को फिर से उनका फैन बना दिया है। अगर फिल्म लंबे समय तक चलती है, तो यह विजय के करियर के लिए एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है।