‘लापता लेडीज’ से इतिहास रचने वाली किरण राव ने लगान से की थी शुरुआत,
आज इंडस्ट्री की टॉप डायरेक्टर और प्रोड्यूसर
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
बॉलीवुड की टैलेंटेड फिल्ममेकर किरण राव आज फिल्म इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और पैशन के दम पर एक खास पहचान बनाई है। आज उनके जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेब्रिटीज उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। किरण राव ने न सिर्फ निर्देशन में, बल्कि प्रोडक्शन और कहानी कहने के अंदाज़ में भी अपना लोहा मनवाया है। हाल ही में उनकी फिल्म ‘लापता लेडीज’ ने 14 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतकर एक नया इतिहास रच दिया, जिससे उनका नाम फिर सुर्खियों में आ गया।
‘लगान’ से शुरू हुआ था सफर, आमिर खान से हुई मुलाकात किरण राव ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2001 में आई सुपरहिट फिल्म ‘लगान’ से की थी। उन्होंने इस फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इसी फिल्म के दौरान उनकी मुलाकात अभिनेता आमिर खान से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर प्यार हुआ। कुछ सालों बाद, दोनों ने 2005 में शादी कर ली।
असिस्टेंट डायरेक्टर से प्रोड्यूसर तक का सफर ‘लगान’ के बाद किरण राव ने ‘मॉनसून वेडिंग’, ‘साथिया’ और ‘स्वदेस’ जैसी फिल्मों में भी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। इसके बाद उन्होंने अपने करियर की दिशा बदलते हुए प्रोडक्शन में कदम रखा। शादी के बाद किरण राव ने आमिर खान प्रोडक्शन्स के बैनर तले कई हिट फिल्मों का निर्माण किया, जिनमें ‘तारे ज़मीन पर’, ‘जाने तू या जाने ना’, ‘पीपली लाइव’ और ‘मुंबई डायरीज’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
‘लापता लेडीज’ से मिली अंतरराष्ट्रीय पहचान फिल्म ‘लापता लेडीज’ किरण राव के निर्देशन में बनी एक बेहतरीन फिल्म रही। इस फिल्म को देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी सराहना मिली। महिलाओं के सशक्तिकरण पर बनी इस कहानी ने दर्शकों के दिल को छू लिया। 14 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीतकर इस फिल्म ने साबित कर दिया कि किरण राव आज की सबसे क्रिएटिव डायरेक्टर्स में से एक हैं।