K-Pop स्टार ह्यूना स्टेज पर परफॉर्म करते हुए बेहोश होकर गिरीं,
एक महीने में घटाया था 10 किलो वजन
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
दुनियाभर में मशहूर के-पॉप स्टार ह्यूना अपने एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं, जिससे वहां मौजूद दर्शक और फैंस घबरा गए। ये हादसा मकाऊ के वॉटरबॉम्ब 2025 फेस्टिवल के दौरान हुआ, जब ह्यूना अपना हिट गाना ‘बबल पॉप!’ गा रही थीं। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद डांसर्स और सिक्योरिटी टीम ने उन्हें तुरंत संभाला और बैकस्टेज ले गए।
कॉन्सर्ट के बाद सोशल मीडिया पर मांगी माफी
इस घटना के बाद ह्यूना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “मैं इस घटना को लेकर बहुत शर्मिंदा हूं। मुझे मंच पर क्या हुआ, कुछ याद नहीं। मुझे लगता है मैं प्रोफेशनल नहीं रही और अपने फैंस को निराश किया। ह्यूना ने बताया कि अब वह ठीक हैं और रिकवरी पर ध्यान दे रही हैं। उन्होंने अपने फैंस से कहा कि वे चिंता न करें, वह अपनी स्टैमिना बढ़ाने पर काम कर रही हैं। उनकी टीम ने भी पुष्टि की है कि ह्यूना मेडिकल सुपरविजन में हैं और स्थिति स्थिर है।
एक महीने में 10 किलो वजन घटाया मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ह्यूना ने सिर्फ एक महीने में करीब 10 किलो वजन कम किया था। उन्होंने 3 अक्टूबर से एक सख्त डाइट प्लान अपनाया था क्योंकि उनके वजन बढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की अफवाहें फैलने लगी थीं। इन अफवाहों से परेशान होकर उन्होंने तेजी से वजन घटाया। 4 नवंबर को उन्होंने बताया था कि उनका वजन अब 49 किलो रह गया है।
वासोवागल सिंकोप की पुरानी समस्या फिर लौटी डॉक्टरों ने बताया कि ह्यूना की बेहोशी का कारण वासोवागल सिंकोप है। यह ऐसी स्थिति है जिसमें तनाव, डिहाइड्रेशन या अधिक डाइटिंग की वजह से ब्लड प्रेशर अचानक गिर जाता है और इंसान बेहोश हो जाता है। ह्यूना को यह समस्या पहली बार 2020 में हुई थी। डॉक्टरों का कहना है कि हाल की थकान और डाइटिंग की वजह से यह कंडीशन दोबारा एक्टिव हो गई।
ह्यूना का करियर ह्यूना ने अपने करियर की शुरुआत 2007 में वंडर गर्ल्स ग्रुप के साथ की थी, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण उन्हें ग्रुप छोड़ना पड़ा। 2009 में उन्होंने 4Minute ग्रुप से शानदार वापसी की और “सेक्सी आइकन” के रूप में पहचान बनाई। 2012 में वे साइ के सुपरहिट गाने ‘गंगनम स्टाइल’ में नजर आईं, जिससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली। 2018 में उन्होंने अपने साथी कलाकार डॉन के साथ रिश्ते को सार्वजनिक कर के-पॉप के सख्त नियमों को चुनौती दी थी। हाल ही में ह्यूना ने सिंगर योंग जुन-ह्युंग से शादी की है।