38 साल बाद नए रंग-रूप में आया ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’,
जानें क्यों देखना चाहिए ये शो
1 months ago
Written By: anjali
एकता कपूर का नाम आते ही टीवी पर इमोशनल ड्रामा और फैमिली वैल्यूज की यादें ताज़ा हो जाती हैं। ऐसे में उनका आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जब 38 साल बाद नए रंग-रूप में लौटा तो फैन्स की उम्मीदें और भी बढ़ गईं। 29 जुलाई को शो के पहले एपिसोड ने साबित कर दिया कि एकता कपूर आज भी दर्शकों की नब्ज पहचानती हैं।
इमोशन्स से भरी हुई ओपनिंग
शो की शुरुआत होती है तुलसी यानी स्मृति ईरानी के गायत्री मंत्र के जाप से, जहां वह पुराने संस्कारों और पारिवारिक मूल्यों की बात करती हैं। इस बार भी कहानी की डोर उसी शांति निकेतन से शुरू होती है, लेकिन अब माहौल थोड़ा बदला है, चेहरे नए हैं—जैसे अमन गांधी, रोहित सुचांती, शगुन शर्मा, अंगद और परिधि। पहले एपिसोड में तुलसी अपनी शादी की 38वीं सालगिरह मना रही होती हैं। लेकिन खुशी के इस मौके पर उन्हें अपनी सास ‘बा’ की याद आ जाती है, जिसके बिना उनकी ज़िंदगी अधूरी लगती है। इस इमोशनल मोड़ पर शो ने पुराने दर्शकों को भी एक बार फिर अपने साथ जोड़ लिया।
तुलसी की दुश्मन ने पहले दिन ही दी चुनौती
जहां एक ओर परिवार एकजुट होकर सालगिरह मना रहा होता है, वहीं शो में नेगेटिव ट्रैक की एंट्री भी हो चुकी है। गायत्री नाम की महिला, जो तुलसी को पसंद नहीं करती, मिहिर के व्यवहार को लेकर ताना मारती है। इस पर तुलसी टूट जाती है, लेकिन उसका परिवार उसे सहारा देता है।इधर तुलसी की पुरानी दुश्मन की चालें भी शुरू हो जाती हैं। दूसरी ओर, करण और नंदिनी, जो दूसरे शहरों में हैं, तुलसी-मिहिर की सालगिरह में शामिल होने लौट आते हैं।
मिहिर का बड़ा सरप्राइज
एपिसोड के अंत में मिहिर अपनी पत्नी तुलसी को एक कार गिफ्ट करता है, जो न केवल सरप्राइजिंग होता है, बल्कि एक इमोशनल हाई पॉइंट भी बन जाता है। तुलसी इसे देखकर भावुक हो जाती है और यहीं से शो में एक पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है।
क्यों देखना चाहिए ये शो?
शो का पहला एपिसोड इस बात की गवाही देता है कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सिर्फ एक सीरियल नहीं, बल्कि एक इमोशनल कनेक्शन है जो पीढ़ियों को जोड़ता है। एकता कपूर ने न सिर्फ पुराने दर्शकों को खुश किया है, बल्कि आज की पीढ़ी के लिए भी कहानी में फ्रेशनेस रखी है। अगर आपने पहला एपिसोड मिस कर दिया है, तो आप इसे रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर या फिर जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यकीन मानिए, इस बार फिर से 'तुलसी' आपके दिल में बसने आ चुकी हैं।