सुपरहीरो फिल्म लोका चैप्टर 1 चंद्रा हुआ रिलीज,
4 दिन में वसूल लिया बजट
7 days ago
Written By: ANJALI
सुपरहीरो फिल्मों की बात करें तो आमतौर पर हॉलीवुड और बॉलीवुड में मेकर्स करोड़ों रुपये खर्च करने से पीछे नहीं हटते। लेकिन मलयालम सुपरहीरो फिल्म लोका चैप्टर 1 चंद्रा (Loka Chapter 1 Chandra) कम बजट में बनाई गई और अब यह बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म का निर्माण अभिनेता दुलकर सलमान के प्रोडक्शन हाउस वेफरर फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। निर्देशन की कमान डोमिनिक अरुण ने संभाली, जबकि मुख्य भूमिकाओं में कल्याणी प्रियदर्शन और नासलेन नजर आए हैं।
धीमी शुरुआत लेकिन तगड़ी रफ्तार
28 अगस्त 2025 को रिलीज हुई ‘लोका चैप्टर 1 चंद्रा’ ने शुरुआती दिन भले ही धीमी कमाई की हो, लेकिन चौथे दिन तक फिल्म की स्पीड बुलेट ट्रेन जैसी हो गई। इसने लगातार हर दिन कमाई में नया इजाफा किया।
चार दिन का घरेलू कलेक्शन:
पहला दिन: ₹2.7 करोड़
दूसरा दिन: ₹4 करोड़
तीसरा दिन: ₹7.6 करोड़
चौथा दिन: ₹9.75 करोड़
4 दिन में वसूल लिया बजट
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट करीब ₹30 करोड़ है। केवल चार दिनों में फिल्म भारत में ही ₹24 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹41 करोड़ तक पहुंच गया है। यानी फिल्म ने चार दिन में ही अपना बजट निकाल लिया और अब यह मुनाफा कमाने की राह पर है।