तेरे इश्क में ट्रेलर रिलीज: धनुष–कृति की आग जैसी लव स्टोरी,
जुनून, दर्द और विनाश की दास्तां
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
कृति सेनन और धनुष की बहुप्रतीक्षित फिल्म तेरे इश्क में का ट्रेलर शुक्रवार, 14 नवंबर को निर्माताओं ने रिलीज कर दिया। शुरुआत के चंद सेकंड में ही साफ हो जाता है कि फिल्म एक खतरनाक रूप से इमोशनल और इंटेंस लव स्टोरी है, जिसमें प्यार जितना गहरा है, उतना ही दर्दनाक भी। ट्रेलर में धनुष फ्लाइट लेफ्टिनेंट शंकर के रूप में नजर आते हैं—अंदर से बिखरे हुए, गुस्से से भरे और प्रेम में पागल एक युवक के रूप में। दूसरी ओर कृति सेनन की आंखों में इंतजार, टूटन और बेचैनी साफ झलकती है। दोनों की मुलाकात होती है और एक पल में भावनाओं का ज्वालामुखी फूट पड़ता है। कृति उनसे पूछती हैं—“अभी भी आक्रामक, अभी भी भूखा… तुम्हें अपनी यह छवि पसंद है, है ना?” यह संवाद ट्रेलर की टोन सेट कर देता है।
फ्लैशबैक: कॉलेज के दिनों की वह कहानी जिसने बदल दी ज़िंदगी
ट्रेलर आगे बढ़ता है और एक फ्लैशबैक दर्शकों को कॉलेज के दिनों में ले जाता है। यहां धनुष का किरदार बेहद उग्र और हिंसक दिखाया गया है। वह अपने ही सहपाठियों को बेरहमी से पीटता नजर आता है। कृति उसे रोकने की कोशिश करती है, हाथ उठाकर थप्पड़ मारने की कोशिश करती है—लेकिन धनुष उसका हाथ पकड़ लेते हैं और उसे जबरन थप्पड़ मारवा देते हैं। इस पल में कृति का किरदार पूरी तरह चौंक जाता है। इसके बाद वह कहती है—“मैं तुम्हें एक अच्छा, अहिंसक इंसान बनाना चाहती हूं।” लेकिन धनुष उससे सवाल करते हैं कि वह उन्हें बदलने पर क्यों तुली है, और चेतावनी देते हुए कहते हैं—“अगर मुझे प्यार हो गया… तो मैं पूरी दिल्ली को आग लगा दूंगा।” इस एक लाइन से कहानी की दिशा और गहराई समझी जा सकती है।
प्यार, दर्द, टूटन—और एक ज़हरीला इश्क
ट्रेलर के अगले हिस्से में दोनों की मुलाकातों, प्यार और खूबसूरत पलों की झलक दिखती है। लेकिन अचानक कहानी मोड़ लेती है, जब कृति किसी दूसरे लड़के को गले लगाती हैं और धनुष का दिल पूरी तरह टूट जाता है। इस टूटन के बाद उनका प्यार धीरे-धीरे एक खतरनाक जुनून में बदल जाता है। एक चौंकाने वाले सीन में धनुष का किरदार—गुस्से में अंधा होकर—कृति की हल्दी सेरेमनी में उनके सिर पर गंगाजल उड़ेल देता है। इसी दौरान एक डायलॉग सुनाई देता है “मुक्ति के पीछे मत भागो… अपने प्यार में इतनी तेज जलो कि वह खुद गिरकर कहे—मुझे स्वीकार करो।” यह सीन पूरी कहानी के सबसे डार्क मोमेंट्स में से एक है, और दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देता है।
कृति का दर्दनाक ट्रांसफॉर्मेशन
ट्रेलर के आखिरी हिस्से में कृति सेनन के किरदार में बड़ा बदलाव दिखता है। वह अब वही मासूम, खुशमिजाज लड़की नहीं रहती। वह टूट चुकी है—सिगरेट पीती है, शराब पीती है, और खुद का एक बिल्कुल अलग, कमजोर, बिखरा हुआ रूप बन जाती है। यह परिवर्तन उनकी एक्टिंग रेंज को भी दर्शाता है और कहानी की तीव्रता को और बढ़ा देता है तेरे इश्क में का ट्रेलर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है—और इसमें कोई शक नहीं कि यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी इंटेंस लव स्टोरी साबित हो सकती है।