काजोल की फिल्म मां सिनेमाघरों में हुई रिलीज,
रोंगटे खड़ी कर देगी कहानी
1 months ago
Written By: ANJALI
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री काजोल एक बार फिर अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को रूबरू कराने जा रही हैं। उनकी नई फिल्म 'माँ' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म एक माँ की अपनी बेटी को बचाने की जंग की कहानी बयां करती है, लेकिन इसमें एक अनोखा ट्विस्ट है - यह जंग किसी इंसान से नहीं, बल्कि एक राक्षसी शक्ति से है।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी पश्चिम बंगाल के एक काल्पनिक गाँव चंदरपुर पर आधारित है, जहाँ बेटियों को जन्म लेते ही बलि देने की भयानक प्रथा चलती आ रही है। काजोल इस फिल्म में अंबिका का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी बेटी श्वेता (केरिन शर्मा) को इस राक्षसी प्रथा से बचाने की कोशिश करती है। फिल्म में रोनित रॉय मुख्य खलनायक की भूमिका में हैं, जबकि इंद्रनील सेनगुप्ता और दिब्येंदु भट्टाचार्य ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं।
फिल्म के निर्देशक विशाल फुरिया हैं, जिन्होंने इससे पहले 'छोरी' और 'छोरी 2' जैसी हॉरर फिल्में बनाई हैं। हालाँकि कुछ आलोचकों का मानना है कि यह फिल्म उनकी पिछली फिल्मों के फॉर्मूले से हटकर नहीं है, लेकिन काजोल के शानदार अभिनय और फिल्म की अनोखी पौराणिक थीम ने दर्शकों का ध्यान खींचा है।
शानदार है डॉयरेक्शन
फिल्म की शूटिंग कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में की गई है। कैमरावर्क और बैकग्राउंड स्कोर ने फिल्म को एक डरावना माहौल देने की कोशिश की है, हालाँकि कुछ दर्शकों को यह फिल्म उतनी डरावनी नहीं लगी, जितनी उम्मीद थी।फिल्म के संवाद और कहानी साइवन क्वाद्रस ने लिखे हैं, जिन्होंने रक्तबीज और माँ काली की पौराणिक कथाओं से प्रेरणा ली है। फिल्म में सामाजिक संदेश देने की भी कोशिश की गई है, खासकर लिंगभेद और अंधविश्वास जैसे मुद्दों पर। अभिनय के मामले में काजोल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनके अलावा, रोनित रॉय और दिब्येंदु भट्टाचार्य के अभिनय की भी खूब सराहना हो रही है।