माधुरी दीक्षित कनाडा शो में पहुंचीं तीन घंटे देरी से,
भड़के फैंस बोले– "पैसे की बर्बादी थी ये शो"
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
90 के दशक की सुपरहिट अभिनेत्री माधुरी दीक्षित एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार किसी फिल्म या डांस परफॉर्मेंस के लिए नहीं, बल्कि अपने कनाडा टूर के दौरान हुए विवाद के कारण। दरअसल, हाल ही में माधुरी दीक्षित कनाडा के टोरंटो शहर में अपने फैन मीट एंड ग्रीट शो के लिए पहुंचीं, जहां उनके फैंस घंटों इंतजार करते रहे। बताया जा रहा है कि अभिनेत्री शो में करीब तीन घंटे की देरी से पहुंचीं, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जाने लगा।
तीन घंटे की देरी से भड़के फैंस
टोरंटो में हुए इस इवेंट का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक फैन ने लिखा, “अगर मैं आपको कोई सलाह दे सकती हूं, तो वो यही होगी कि आप माधुरी दीक्षित के शो में ना जाएं और अपने पैसे बचाएं।” कई फैंस ने टिकट पर दिए गए समय का हवाला देते हुए कहा कि शो का समय शाम 7:30 बजे था, लेकिन माधुरी करीब 10 बजे पहुंचीं।
सोशल मीडिया पर फैंस की नाराज
माधुरी के लेट पहुंचने से नाराज फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। किसी ने इसे “टाइम की बर्बादी” बताया, तो किसी ने कहा, “ये मेरी जिंदगी का सबसे खराब शो था।” एक यूजर ने लिखा, “ये मिसरिप्रेजेंटेशन है और बिजनेस के लिए गैरकानूनी है, सभी को इसे कंज्यूमर प्रोटेक्शन में रिपोर्ट करना चाहिए।” वहीं, कई लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि गलती माधुरी की थी या आयोजकों की।
कुछ फैंस ने किया बचाव
हालांकि, सभी फैंस नाराज नहीं थे। कई लोगों ने माधुरी का बचाव करते हुए कहा कि समस्या शायद प्रोडक्शन या मैनेजमेंट की वजह से हुई होगी। एक यूजर ने लिखा, “माधुरी हमेशा की तरह ग्रेसफुल थीं, ये शायद मैनेजमेंट की गलती थी।” दूसरे ने कहा, “जो सच्चे फैन हैं, उन्हें पता है कि माधुरी हर मौके पर अपना बेस्ट देती हैं।”
माधुरी ने साधी चुप्पी
इस पूरे विवाद पर अब तक माधुरी दीक्षित की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी इस मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया है। वहीं, फैंस के बीच इस मुद्दे को लेकर बहस जारी है — कुछ लोग नाराज हैं, तो कुछ अब भी अपने पसंदीदा स्टार का साथ दे रहे हैं।